MP AYUSH NEET UG Counselling 2024: एमपी आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 पंजीकरण का 8 अक्टूबर आखिरी दिन

Saurabh Pandey | October 7, 2024 | 03:40 PM IST | 2 mins read

एमपी आयुष यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए प्राथमिकताएं जमा करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है। आधिकारिक काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, एमपी आयुष नीट यूजी 2024 राउंड 2 सीट आवंटन 16 अक्टूबर को होगा।

एमपी आयुष नीट यूजी 2024 राउंड 2 की मेरिट सूची 10 अक्टूबर को जारी होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमपी आयुष नीट यूजी 2024 राउंड 2 की मेरिट सूची 10 अक्टूबर को जारी होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : आयुष निदेशालय, मध्य प्रदेश की तरफ से एमपी आयुष नीट राउंड 2 काउंसलिंग पंजीकरण 2024 की प्रक्रिया का कल यानी 8 अक्टूबर आखिरी दिन है। जो छात्र मध्य प्रदेश राज्य भर में आयुष यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे आयुष, मध्य प्रदेश निदेशालय द्वारा आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इच्छुक और पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ayush.mponline.gov.in पर जाकर एमपी आयुष नीट यूजी 2024 पंजीकरण फॉर्म भर सकेंगे।

हालांकि, राज्य में 85% राज्य कोटा बीयूएमएस, बीएचएमएस और बीएएमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों के पास नीट यूजी स्कोर 2024 होना चाहिए। स्नातक स्तर पर आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।

MP AYUSH NEET UG Counselling 2024: आवेदन करेक्शन

आयुष निदेशालय छात्रों को 8 अक्टूबर, 2024 तक एमपी आयुष काउंसलिंग फॉर्म 2024 को संपादित करने की अनुमति देगा। हालांकि, राउंड 2 काउंसलिंग के लिए केवल नए पंजीकृत उम्मीदवारों को ही अपनी जानकारी संपादित करने की अनुमति दी जाएगी।

MP AYUSH NEET UG Counselling 2024: दस्तावेज सत्यापन

एमपी आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए दस्तावेज सत्यापन 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2024 के बीच सहायता केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि एक बार विवरण सत्यापित हो जाने के बाद, किसी भी उम्मीदवार को पंजीकृत जानकारी में किसी भी जानकारी को और बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एमपी आयुष यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए अपनी चॉइस फिलिंग की अनुमति दी जाएगी। एमपी आयुष नीट यूजी 2024 राउंड 2 चॉइस-फिलिंग 11 अक्टूबर से शुरू होगी। एमपी आयुष यूजी 2024 चॉइस-फिलिंग विंडो तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपने नीट यूजी 2024 रोल नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।

Also read NEET PG 2024 Result: नीट पीजी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट 25 अक्टूबर को कर सकता है सुनवाई, जानें लेटेस्ट अपडेट

MP AYUSH NEET UG Counselling 2024: काउंसलिंग शेड्यूल

  • पंजीकरण एवं भुगतान की अंतिम तिथि -8 अक्टूबर 2024
  • मेरिट सूची जारी होने की तारीख - 10 अक्टूबर 2024
  • च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग - 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2024 तक
  • सीट आवंटन परिणाम - 16 अक्टूबर 2024

MP AYUSH NEET UG Counselling 2024: राउंड 2 सीट आवंटन

एमपी आयुष यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए प्राथमिकताएं जमा करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है। आधिकारिक काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, एमपी आयुष नीट यूजी 2024 राउंड 2 सीट आवंटन 16 अक्टूबर को होगा। एमपी आयुष में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार यूजी 2024 आवंटन सूची के उम्मीदवारों को अपने प्रवेश की पुष्टि के लिए 18 से 20 अक्टूबर के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना आवश्यक है। उम्मीदवार 20 अक्टूबर शाम 6 बजे तक अपनी सीट वापस ले सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications