Ministry of Education: 2018 से एनटीए ने स्थगित कीं 16 परीक्षाएं; कोविड और लॉजिस्टिक्स प्रमुख वजह
शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने लोकसभा में डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि द्वारा पूछे गए एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी साझा की।
Press Trust of India | July 22, 2024 | 10:54 PM IST
नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार (22 जुलाई) को लोकसभा को बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 2018 में अपनी स्थापना के बाद से विभिन्न कारणों से कम से कम 16 परीक्षाएं स्थगित की हैं। स्थगन के कारणों में कोविड-19 महामारी, प्रशासनिक कारण, तार्किक कारण और तकनीकी मुद्दे शामिल हैं। शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने लोकसभा में डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि द्वारा पूछे गए एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी साझा की।
"2018 में अपनी स्थापना के बाद से, एनटीए ने 5.4 करोड़ से अधिक छात्रों को शामिल करते हुए 240 से अधिक परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की हैं। मंत्री ने कहा, "चूंकि एनटीए द्वारा आयोजित अधिकांश परीक्षाएं कई विषयों, कई पालियों और कई दिनों में आयोजित की जाती हैं, इसलिए कोविड महामारी, तकनीकी मुद्दे, प्रशासनिक मुद्दे, कानूनी आदेश आदि जैसी अप्रत्याशित परिस्थितियां उत्पन्न हुईं, जब विशिष्ट विषयों या पालियों के संबंध में शुरू में अधिसूचित परीक्षा तिथियों का पालन नहीं किया जा सका।"
एनटीए ने इन परीक्षाओं को किया स्थगित
मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 4 परीक्षाएं – जेईई-मेन (2020), नीट-यूजी (2020), जेईई-मेन (2021) और एनईईटी-यूजी (2021) – कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गईं। इसके अलावा "सीएसआईआर यूजीसी-नेट (2020), यूजीसी-नेट (दिसंबर, 2020), यूजीसी-नेट (मई, 2021) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) एआईईईए (2020) को "कोविड-19 महामारी और तार्किक चुनौतियों" के कारण स्थगित कर दिया गया।"
यूजी, पीजी-एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) 2020 को स्थगित कर दिया गया क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण डीयू द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया रोक दी गई थी। एआईसीटीई द्वारा परीक्षा पैटर्न में संशोधन के कारण कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट)-2021 को स्थगित कर दिया गया।
कोविड-19 महामारी के कारण अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (एआईएपीजीईटी), 2021 और संयुक्त एकीकृत कार्यक्रम प्रबंधन प्रवेश परीक्षा (जेआईपीएमएटी), 2021 स्थगित कर दी गई। अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (एआईएपीजीईटी), 2021 और संयुक्त एकीकृत कार्यक्रम प्रबंधन प्रवेश परीक्षा (जिपमैट), 2021 को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया।
इसी तरह, एनटीए द्वारा इग्नू पीएचडी प्रवेश 2022 को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट बायोटेक्नोलॉजी (जीएटी-बी), 2023 को स्थगित कर दिया गया। 2024 में, नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी), 2024 को तकनीकी मुद्दों के कारण स्थगित कर दिया गया और सीएसआईआर-नेट, 2024 को लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण स्थगित कर दिया गया।
मंत्री ने कहा, "एनटीए ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए प्रमुख परीक्षाओं के परीक्षा कैलेंडर की घोषणा पहले ही शुरू कर दी है। परीक्षा कैलेंडर की योजना एनटीए के नियंत्रण से परे कारणों से पुनर्निर्धारण और स्थगन के लिए बफर दिनों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।"
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें