एमएचटी सीईटी प्रोविजनल आंसर की 2025 से असंतुष्ट अभ्यर्थियों को समय-सीमा के भीतर चुनौती दर्ज कराने का भी मौका मिलेगा।
Abhay Pratap Singh | May 18, 2025 | 01:31 PM IST
नई दिल्ली: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र की ओर से कल यानी 19 मई को पीसीबी ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी 2025 आंसर की जारी की जाएगी। टेस्ट सेल की घोषणा के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटट cetcell.mahacet.org पर जाकर एमएचटी सीईटी प्रोविजनल आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।
एमएचटी सीईटी उत्तर कुंजी 2025 पर उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रति प्रश्न 1000 रुपए शुल्क का भुगतान करके चुनौती दर्ज करा सकेंगे। आपत्ति शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। एमएचटी सीईटी आंसर की 2025 पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 21 मई है।
सीईटी सेल ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा कि, “यदि किसी अभ्यर्थी को उक्त परीक्षा के प्रश्नपत्र में किसी प्रश्न पर आपत्ति है, तो उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार केवल अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से ही आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं।” आंसर की के साथ ही प्राधिकरण द्वारा प्रश्न पत्र और प्रतिक्रिया पत्रक भी जारी की जाएगी।
Also readMaharashtra SSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, डिवीजनवाइज पास परसेंटेज जानें
एमएचटी सीईटी आंसर की 2025 ऑब्जेशन विंडो लॉगिन करने के लिए उम्मीवारों को रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। सेल ने कहा कि शिकायत/आपत्तियों पर नजर रखने की सुविधा आपत्ति ट्रैकिंग शीर्षक के अंतर्गत अभ्यर्थी लॉगिन में उपलब्ध है।
एमएचटी सीईटी रिजल्ट 2025 अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किया जाएगा। एमएचटी सीईटी पीसीबी 2025 का आयोजन 9 से 17 अप्रैल के बीच किया गया था। नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट महाराष्ट्र सीईटी सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एमएचटी सीईटी 2025 पीसीबी आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे: