पीजीडीएम बीएम 2024 प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के पास CAT 2023, GMAT, XAT 2024 का वैलिड स्कोर होना चाहिए।
Abhay Pratap Singh | March 20, 2024 | 02:52 PM IST
नई दिल्ली: मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट गुरुग्राम (एमडीआई गुरुग्राम) ने बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीएम-बीएम) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। उम्मीदवारों के लिए पीजीडीएम बीएम 2024 कार्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च निर्धारित की गई है।
एमडीआई गुरुग्राम में पीजीडीएम बीएम 2024 प्रोग्राम के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीएटी)/ ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (जीमैट) या जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (एक्सएटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। पीजीडीएम बीएम 2024 प्रोग्राम के तहत शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों के लिए 7 अप्रैल को साक्षात्कार का आयोजन होगा।
पीजीडीएम-बीएम कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही न्यूनतम 50% अंकों में किसी भी विषय में तीन वर्षीय स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए।
Also readIGNOU Admission 2024: इग्नू एडमिशन रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन आज, आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी
शैक्षणिक योग्यता के रूप में इसके अलावा 31 मार्च 2024 तक उम्मीदवार के पास कम से कम तीन साल का एग्जिक्यूटिव कार्य का अनुभव हो। वहीं, एमडीआई गुरुग्राम में पीजीडीएम बीएम 2024 प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के पास CAT 2023, GMAT, XAT 2024 का वैलिड स्कोर होना अनिवार्य है।
एएमबीए (एमबीए एसोसिएशन यूके) द्वारा मान्यता प्राप्त और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा अनुमोदित पीजीडीएम-बीएम कार्यक्रम का संचालन एमडीआई गुरुग्राम द्वारा 18 माह की अवधि के लिए किया जाता है। कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व छात्र नेटवर्क और उद्योग जगत के नेताओं के साथ मजबूत संबंध के अवसर प्रदान करने व भावी नेताओं की स्किल डेवलप करने के लिए होता है।
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, परीक्षा तिथि में बदलाव का कारण आगामी लोकसभा चुनाव है। आम चुनावों के कारण, एनटीए ने 25 मई को होने वाली SWAYAM जनवरी 2024 परीक्षा को 27 मई के लिए री-शेड्यूल किया है।
Santosh Kumar