MCC NEET UG Counselling 2024: एमसीसी नीट यूजी राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम कल होगा जारी, पूरा शेड्यूल जानें

एमसीसी नीट यूजी राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 2024 को डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

एमसीसी नीट यूजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 13 सितंबर को जारी होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमसीसी नीट यूजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 13 सितंबर को जारी होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | September 12, 2024 | 07:21 AM IST

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से कल यानी 13 सितंबर को राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG 2024) काउंसलिंग के लिए राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा की जाएगी। पंजीकृत उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर एमसीसी नीट यूजी सीट आवंटन परिणाम 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को एमसीसी नीट यूजी राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 2024 को डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। शेड्यूल के अनुसार सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 11 सितंबर से 12 सितंबर तक की जाएगी।

एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार, नीट यूजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 14 सितंबर से 20 सितंबर 2024 के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। संस्थान 21 सितंबर से 22 सितंबर 2024 तक उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन करेंगे। नीट यूजी काउंसलिंग से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए समिति की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readUPTAC Counselling 2024: यूपीटेक बीटेक स्पेशल राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज होगा जारी, रिपोर्टिंग 13 सितंबर तक

समिति ने NEET UG राउंड 2 काउंसलिंग के लिए 6,947 वर्चुअल रिक्तियों की घोषणा की है, साथ ही MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 614 सीटें जोड़ी हैं। ये सीटें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, थलारसिंगी गांव (पडेरू, आंध्र प्रदेश), गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (नासिक, महाराष्ट्र) और मल्ला रेड्डी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (हैदराबाद) में उपलब्ध हैं।

NEET UG round 2 Counselling 2024 Schedule: कार्यक्रम शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में NEET UG 2024 राउंड 2 काउंसलिंग तिथियों की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
सीट आवंटन प्रक्रिया11 से 12 सितंबर
सीट आवंटन परिणाम13 सितंबर
आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग 14 से 20 सितंबर
संस्थान द्वारा अभ्यर्थियों का डेटा सत्यापन21 से 22 सितंबर


NEET UG Round 3 Counselling 2024 Schedule: कार्यक्रम शेड्यूल

नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू होगी और 2 अक्टूबर को समाप्त होगी। नीट यूजी राउंड 3 च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा 27 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध रहेगी। नीट यूजी राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम प्रसंस्करण 3 अक्टूबर से 4 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा। राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम 5 अक्टूबर 2024 को जारी होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications