Abhay Pratap Singh | November 16, 2025 | 01:21 PM IST | 2 mins read
एमसीसी नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग 2025 में सीट आवंटित उम्मीदवारों को 21 से 27 नवंबर तक प्रवेश लेना होगा।

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा नीट पीजी काउंसलिंग 2025 (NEET PG Counselling 2025) राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू की जाएगी। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि 18 नवंबर तक अपने विकल्प भर और चॉइस लॉक कर सकते हैं।
एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग 2025 संशोधित शेड्यूल के अनुसार, विकल्प लॉक करने की प्रक्रिया 18 नवंबर को शाम 4:00 बजे से शुरू होगी। नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 20 नवंबर को जारी किया जाएगा और उम्मीदवारों को 21 से 27 नवंबर तक आवंटित संस्थानों में प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग करनी होगी।
नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग 2025 के तहत दाखिला लेने वाले सीट आवंटित उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन 28 से 30 नवंबर तक किया जाएगा। शैक्षणिक वर्ष 2025 के लिए पोस्टग्रेजुएट मेडिकल प्रोग्राम में अखिल भारतीय कोटा तथा 100% डीम्ड एवं केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु नीट पीजी काउंसलिंग 2025 आयोजित की जाती है।
एमसीसी नीट पीजी 2025 काउंसलिंग कुल तीन राउंड और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए एमसीसी की वेबसाइट पर विजिट करें।
नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए विकल्प संशोधित करने के लिए नीचे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: