Santosh Kumar | January 27, 2025 | 04:27 PM IST | 1 min read
जो उम्मीदवार एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 में सीट सुरक्षित नहीं कर सके, वे नीट पीजी राउंड 4 में आवेदन कर सकेंगे।
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के राउंड 3 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं। नीट पीजी राउंड 3 के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया 3 फरवरी, 2025 तक जारी रहेगी।
एमसीसी नीट पीजी 2024 सीट आवंटन परिणाम एमडी, एमएस और डीएनबी में 50% ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) सीटों पर प्रवेश के लिए जारी किया गया है। एमसीसी ने प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 25 जनवरी को जारी किया था।
शेड्यूल के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का डेटा सत्यापन 4 और 5 फरवरी को निर्धारित है। जो उम्मीदवार एमसीसी नीट पीजी 2024 राउंड 3 में सीट सुरक्षित नहीं कर सके, वे राउंड 4 में आवेदन कर सकेंगे।
नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 4 के लिए पंजीकरण विंडो 7 से 11 फरवरी तक पोर्टल पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगी। इससे पहले, एमसीसी ने 33 सीटें वापस ले लीं और नीट पीजी राउंड 3 सीट मैट्रिक्स में 12 नई सीटें जोड़ीं।
उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में एमसीसी नीट पीजी 2024 राउंड 4 का शेड्यूल देख सकते हैं-
इवेंट | डेट |
---|---|
सीट मैट्रिक्स | 6 फरवरी 2025 |
पंजीकरण तिथि | 7 से 11 फरवरी 2025 |
विकल्प भरना और लॉक करना | 7 से 11 फरवरी 2025 |
सीट आवंटन की प्रक्रिया | 12 से 13 फरवरी 2025 |
स्ट्रे राउंड का परिणाम | 14 फरवरी 2025 |
आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग | 15 से 28 फरवरी 2025 |