MCC NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी राउंड 3 फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, 3 फरवरी तक करें रिपोर्ट

जो उम्मीदवार एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 में सीट सुरक्षित नहीं कर सके, वे नीट पीजी राउंड 4 में आवेदन कर सकेंगे।

नीट पीजी राउंड 3 फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट पीजी राउंड 3 फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | January 27, 2025 | 04:27 PM IST

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के राउंड 3 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं। नीट पीजी राउंड 3 के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया 3 फरवरी, 2025 तक जारी रहेगी।

एमसीसी नीट पीजी 2024 सीट आवंटन परिणाम एमडी, एमएस और डीएनबी में 50% ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) सीटों पर प्रवेश के लिए जारी किया गया है। एमसीसी ने प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 25 जनवरी को जारी किया था।

MCC NEET PG Counselling 2024: राउंड 4 के लिए पंजीकरण तिथि

शेड्यूल के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का डेटा सत्यापन 4 और 5 फरवरी को निर्धारित है। जो उम्मीदवार एमसीसी नीट पीजी 2024 राउंड 3 में सीट सुरक्षित नहीं कर सके, वे राउंड 4 में आवेदन कर सकेंगे।

नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 4 के लिए पंजीकरण विंडो 7 से 11 फरवरी तक पोर्टल पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगी। इससे पहले, एमसीसी ने 33 सीटें वापस ले लीं और नीट पीजी राउंड 3 सीट मैट्रिक्स में 12 नई सीटें जोड़ीं।

Also readNEET 2025 Exam Pattern: नीट यूजी एग्जाम पैटर्न में बदलाव; वैकल्पिक प्रश्न हटाए गए, परीक्षा अवधि 3 घंटे

NEET PG 2024 Counselling: नीट पीजी राउंड 4 शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में एमसीसी नीट पीजी 2024 राउंड 4 का शेड्यूल देख सकते हैं-

इवेंट
डेट

सीट मैट्रिक्स

6 फरवरी 2025

पंजीकरण तिथि

7 से 11 फरवरी 2025

विकल्प भरना और लॉक करना

7 से 11 फरवरी 2025

सीट आवंटन की प्रक्रिया

12 से 13 फरवरी 2025

स्ट्रे राउंड का परिणाम

14 फरवरी 2025

आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग

15 से 28 फरवरी 2025

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications