Maharashtra TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

Santosh Kumar | September 10, 2024 | 02:43 PM IST | 2 mins read

योग्य उम्मीदवार 30 सितंबर 2024 तक महाराष्ट्र टीईटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महाराष्ट्र टीईटी 2024 परीक्षा 10 नवंबर को होगी।

महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड 28 अक्टूबर 2024 को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड 28 अक्टूबर 2024 को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (एमएससीई) ने महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार महाराष्ट्र टीईटी 2024 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे एमएससीई की आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in के माध्यम से पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं। महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।

योग्य उम्मीदवार 30 सितंबर, 2024 तक महाराष्ट्र टीईटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भरकर जमा कर सकते हैं। महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड 28 अक्टूबर, 2024 को जारी किया जाएगा और महाराष्ट्र टीईटी 2024 परीक्षा 10 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

महाराष्ट्र टीईटी 2024 के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1,000 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1,200 रुपये देने होंगे। आरक्षित श्रेणी (एससी/एसटी/विकलांग) के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 700 रुपये और दोनों पेपर के लिए 900 रुपये शुल्क देना होगा।

Maharashtra TET 2024: पात्रता मानदंड

महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए महाराष्ट्र टीईटी 2024 के लिए पात्र होने के लिए कुछ शर्तें हैं। पेपर 1 के लिए, उम्मीदवार के पास शिक्षा में डिप्लोमा (डीएड) या स्नातक (बीएड) होना चाहिए, और उन्हें कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

पेपर 2 के लिए भी योग्यताएं वही रहेंगी, लेकिन उम्मीदवारों को या तो 12वीं पास होना चाहिए या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। जो उम्मीदवार पेपर 1 और 2 दोनों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें डीएड या बीएड की डिग्री के साथ 12वीं पास या स्नातक होना जरूरी है।

Also readHTET 2024 Exam Date: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि घोषित, 7 और 8 दिसंबर को होंगे एग्जाम

MAHA TET 2024 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

महाराष्ट्र टीईटी 2024 के लिए परीक्षा पैटर्न में दो पेपर शामिल हैं - पेपर 1 और पेपर 2 - प्रत्येक में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को हर सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा, गलत उत्तरों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

दोनों पेपर 2 घंटे 30 मिनट की अवधि में आयोजित किए जाएंगे। उम्मीदवारों के लिए इस राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा में प्रभावी ढंग से तैयारी करने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए परीक्षा पैटर्न को समझना महत्वपूर्ण है।

Maharashtra TET 2024 Registration: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आसानी से महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं- mahatet.in/Student/Registration
  • होम पेज पर विवरण दर्ज करके पोर्टल पर पंजीकरण करें।
  • इसके बाद महाराष्ट्र टीईटी 2024 आवेदन फॉर्म को भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज जमा करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • भरे हुए आवेदन पत्र का पुष्टि प्रमाण पत्र डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications