Maharashtra Board SSC Date Sheet 2025: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं की डेटशीट जारी, 21 फरवरी से एग्जाम

परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | November 21, 2024 | 01:39 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) ने बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कक्षा 10वीं की डेटशीट जारी कर दी है। महाराष्ट्र बोर्ड 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं। महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा अगले साल 21 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च, 2025 तक जारी रहेगी।

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Maharashtra SSC Date Sheet 2025: कक्षा 10वीं की डेटशीट

इससे पहले बोर्ड ने 12 अगस्त को एसएससी परीक्षा तिथि 2025 की घोषणा की थी। महाराष्ट्र एसएससी प्रैक्टिकल परीक्षाएं 3 से 20 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी। छात्र नीचे तालिका में टाइम टेबल देख सकते हैं-

महाराष्ट्र एसएससी डेट 2025

पहली पाली

दूसरी पाली

21 फरवरी, 2025

मराठी, हिन्दी, गुजराती, उर्दू, तमिल, तेलुगू, कन्नडा, मलयालम, सिंधी, बंगाली, पंजाबी

जर्मन, फ्रेंच

22 फरवरी, 2025

मल्टी स्किल असिस्टेंट,

टेक्नीशियन/इंट्रोडक्शन टू बेसिक टेक्नोलॉजी,

ऑटोमोटिव सर्विस टेक्नीशियन,

स्टोर ऑपरेशन असिस्टेंट,

असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट,

टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी - फूड एंड बेवरेज सर्विस ट्रेनी,

एग्रीकल्चर - सोलानेसियस क्रॉप कल्टीवेटर,

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर फील्ड

टेक्नीशियन - अदर होम अप्लायंसेज,

होम केयर होम हेल्थ,

स्टोमैक,

मैकेनिकल टेक्नोलॉजी,

इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी,

इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी,

पावर - कंज्यूमर एनर्जी मीटर टेक्निशियन,

फिजिकल एजुकेशन (स्पोर्ट) - अर्ली ईयर

फिजिकल एक्टिविटी फैसिलिटेटर,

एपेरल्स - सिलाई मशीन ऑपरेटर

प्लंबर जनरल


24 फ़रवरी, 2025

मराठी,

कन्नड,

तमिल,

तेलुगू,

मलयालम,

सिंधी,

बंगाली,

पंजाबी,

द्वितीय या तृतीय भाषा - मराठी (संयुक्त पाठ्यक्रम)


5 मार्च

उर्दू,

गुजराती,

संस्कृत,

अर्धमागधी,

पर्शियन,

अरबी,

अवेस्ता,

पहलवी,

रशियन


द्वितीय या तृतीय भाषा (संयुक्त पाठ्यक्रम)

उर्दू

संस्कृत

पाली

अर्धमगधि

अरबी

फ़ारसी

फ्रेंच

जर्मन

रूसी

कन्नडा

तामिल

तेलुगू

मलयालम

सिंधी

पंजाबी

बंगाली

गुजराती

1 मार्च, 2025

अंग्रेज़ी


3 मार्च, 2025

हिन्दी


5 मार्च, 2025

गणित भाग- 1

अंकगणित


7 मार्च, 2025

गणित भाग- 2


10 मार्च, 2025

साइंस एंड टेक्नोलॉजी भाग- 1

फिजियोलॉजी, हाइजीन एंड होम साइंस


12 मार्च, 2025

साइंस एंड टेक्नोलॉजी भाग- 2


15 मार्च, 2025

सामाजिक विज्ञान भाग-1


17 मार्च, 2025

सामाजिक विज्ञान भाग-2


Maharashtra Board SSC Time Table 2025: ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी टाइम टेबल की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, "महाराष्ट्र एसएससी टाइमटेबल 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • एसएससी बोर्ड टाइमटेबल 2025 की पीडीएफ ओपन होगी।
  • इसमें महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी बोर्ड परीक्षा तिथि की जांच करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए समय सारणी डाउनलोड करें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]