Maharashtra Board 2024: महाराष्ट्र बोर्ड ने 26 जुलाई को होने वाली कक्षा 10, 12 की पूरक परीक्षाएं की स्थगित

बोर्ड ने नोटिस में कहा, “जो छात्र भारी बारिश के कारण गुरुवार (25 जुलाई) को आयोजित सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उन्हें पुनः परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।”

महाराष्ट्र बोर्ड ने भारी बारिश के चलते सप्लीमेंट्री परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Abhay Pratap Singh | July 25, 2024 | 08:53 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने कल यानी 26 जुलाई (शुक्रवार) को होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा स्थगित कर दी है। बताया गया कि राज्य भर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बोर्ड द्वारा यह फैसला लिया गया है।

आधिकारिक नोटिस में बोर्ड ने कहा कि, “कक्षा 10वीं के लिए 26 जुलाई को होने वाली साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्ट 2 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा अब 31 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।”

Background wave

इसके अलावा, कक्षा 12वीं के तीन विषयों ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी और एमसीवीसी की परीक्षा अब 9 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। एमएसबीएसएचएसई के अनुसार, शेष परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Also readLadla Bhai Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने ‘लाडला भाई योजना’ का किया ऐलान; 5500 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च

बोर्ड ने जारी नोटिस में आगे कहा कि जो छात्र भारी बारिश के कारण गुरुवार (25 जुलाई) को आयोजित सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उन्हें पुनः परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। इस साल, महाराष्ट्र कक्षा 10वीं का परिणाम 27 मई को और कक्षा 12वीं का परिणाम 21 मई को घोषित किया गया था।

एमएसबीएसएचएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं (एसएससी) की पूरक परीक्षाओं का आयोजन 16 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाएगा। जबकि, महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं (एचएससी) की पूरक परीक्षाएं 16 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी।

बता दें, नियमित कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च को शुरू हुई और 26 मार्च 2024 को समाप्त हुई, जिसमें 15 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। वहीं, महाराष्ट्र (एचएससी) कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा में 14 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए। नवीनतम अपडेट के लिए छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications