MAH CET Result 2024: एमएएच सीईटी फेज 2 रिजल्ट 28 अगस्त को होगा जारी, cetcell.mahacet.org से कर सकेंगे चेक

महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएएच सीईटी) 2024 फेज 2 पूरे महाराष्ट्र में बीबीए, बीसीए, बीबीएम और बीएमएस जैसे स्नातक कार्यक्रमों में एडमिशन लेने वालों के लिए महत्वपूर्ण है।

एमएएच सीईटी की अंतरिम मेरिट सूची 9 सितंबर को जारी की जाएगी। (प्रतीकात्मक- शटरस्टॉक)एमएएच सीईटी की अंतरिम मेरिट सूची 9 सितंबर को जारी की जाएगी। (प्रतीकात्मक- शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | August 10, 2024 | 03:18 PM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र स्टेट सेल ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएएच सीईटी) फेज टू के नतीजे जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। इसके मुताबिक एमएएच सीईटी फेज टू परीक्षा का रिजल्ट 28 अगस्त 2024 को आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर जारी होगा।

इसके साथ ही स्टेट सेल ने बीबीए, बीबीएम, बीसीए और बीएमएस कोर्सेज के लिए एडमिशन शेड्यूल भी रिलीज कर दिया है। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया दूसरे चरण का रिजल्ट जारी होने के अगले दिन ही यानी 29 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

Background wave

उम्मीदवारों को 29 अगस्त से 6 सितंबर, 2024 तक केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया (सीएपी) के लिए पंजीकरण करना होगा। एमएएच सीईटी की अंतरिम मेरिट सूची 9 सितंबर को जारी की जाएगी, जबकि अंतिम मेरिट सूची 13 सितंबर, 2024 को जारी की जाएगी।

MAH CET Phase 2 Result 2024: पात्रता मानदंड

सभी उम्मीदवारों के पास महाराष्ट्र राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम 45% अंकों की आवश्यकता होती है, जबकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को पात्र होने के लिए कम से कम 40% अंकों की आवश्यकता होती है।

MAH CET Phase 2 Result 2024: रिजल्ट डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर जाएं।
  • 'एमएएच सीईटी 2024 फेज 2 परिणाम' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • अब आपका परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसमें आपका ओवरऑल स्कोर, सेक्शनवाइज स्कोर और प्रतिशत प्रदर्शित करेगा।
  • अब एमएएच सीईटी 2024 फेज 2 परिणाम का स्क्रीनशॉट/प्रिंटआउट लें।

बता दें कि महाराष्ट्र सीईटी सेल ने 29 मई, 2024 को बीबीए, बीसीए, बीबीएम और बीएमएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एमएएच सीईटी 2024 आयोजित की थी, जिसमें 55,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा केंद्रों में अंतिम समय में बदलाव के कारण, जो लोग मूल परीक्षा नहीं दे सके थे, उन्हें समायोजित करने के लिए 29 जुलाई, 2024 को एक अतिरिक्त चरण 2 परीक्षा आयोजित की गई थी।

Also read MAH CET Counselling 2024: एमएचटी सीईटी सीएपी काउंसलिंग शेड्यूल cetcell.mahacet.org पर जारी, ऐसे करें चेक

स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने एमएचटी सीईटी 2024 परीक्षा की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने फर्स्ट ईयर टेक्निकल कोर्सेज के लिए पंजीकरण किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट fe2024.mahacet.org पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications