Lucknow University PG Admission 2024: लखनऊ यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन lkouniv.ac.in पर शुरू, 10 जून लास्ट डेट

लखनऊ यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, लखनऊ विश्वविद्यालय में एमए कार्यक्रम के लिए 35 विषयों में 2126 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

लखनऊ यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन 2024 के लिए प्रक्रिया शुरू। (आधिकारिक वेबसाइट)
लखनऊ यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन 2024 के लिए प्रक्रिया शुरू। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | April 8, 2024 | 07:01 PM IST

नई दिल्ली : लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातकोत्तर और स्नातकोत्तर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विश्वविद्यालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूनिवर्सिटी में 73 विषयों की 5,062 सीटों पर दाखिले होंगे।

इसके अलावा, मास्टर्स (पीजी), पीजी मैनेजमेंट प्रोग्राम, एम.एड., बी.पी.एड., एम.पी.एड., एलएलएम और एलएलबी सहित पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून 2024 तक है।

Lucknow University PG Admission 2024 सीटों की संख्या

लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एमए कार्यक्रम के लिए 35 विषयों में 2126 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। एमबीए प्रोग्राम के लिए 640 सीटें भरी जाएंगी। इसके अलावा एमएससी के 20 विषयों में 867 सीटें, आचार्य की 20 सीटें और लाइब्रेरी साइंस की 65 सीटें हैं। एमकॉम वाणिज्य में कुल 360 सीटें हैं।

Also read COMEDK UGET 2024: कॉमेडके यूजीईटी आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल तक बढ़ी; अभ्यर्थियों ने की थी मांग

आवेदन शुल्क

लखनऊ विश्वविद्यालय एडमिशन 2024 पोस्ट-ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एमबीए जैसे पीजी प्रबंधन पाठ्यक्रमों के लिए एमटीटीएम, एम.एड., एमपीएड., और बी.पी.एड., आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी के लिए 1600 रुपये और एससी/एसटी के लिए 800 रुपये होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications