Multi-Year Program: लोढ़ा फाउंडेशन और आईआईएसईआर ने ‘बहु-वर्षीय कार्यक्रम’ किया शुरू, 26 सितंबर तक करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | September 12, 2025 | 03:17 PM IST | 2 mins read

इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें तेजी से आगे बढ़ने का अवसर देना है, ताकि वे अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकें।

पुणे और उसके उपनगरों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 9 तक के छात्र मल्टी-ईयर प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
पुणे और उसके उपनगरों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 9 तक के छात्र मल्टी-ईयर प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: लोढ़ा फाउंडेशन (Lodha Foundation) और भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुणे (IISER Pune) ने देश के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए ‘बहु-वर्षीय कार्यक्रम’ (Multi-Year Program) शुरू किया है। इस कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट lodhagenius.com पर 12 सितंबर से शुरू कर दी गई है।

पात्रता मानदंड के अनुसार, पुणे और उसके उपनगरों में कक्षा 6 से 9 तक अध्ययनरत छात्र ‘मल्टी-ईयर प्रोग्राम’ के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें तेजी से आगे बढ़ने का अवसर देना है, ताकि वे अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकें।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, “आईआईएसईआर पुणे और लोढ़ा फाउंडेशन के बीच सहयोग का उद्देश्य कक्षा 6 से 12 के बीच के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए स्कूल के बाद के कई कार्यक्रम पेश करना और देश की वैज्ञानिक प्रतिभा को बढ़ावा देना है। इस साझेदारी की शुरुआत विज्ञान मंडलों के शुभारंभ से की जाएगी”

प्रेस रिलीज के अनुसार, “चयनित छात्र आईआईएसईआर पुणे परिसर में दो वर्षीय सप्ताहांत कार्यक्रमों के माध्यम से वैज्ञानिक अन्वेषण और आलोचनात्मक चिंतन कौशल विकसित करेंगे। दूसरे वर्ष में, प्रथम वर्ष के शीर्ष 50 छात्र संकाय-निर्देशित शोध परियोजनाएं शुरू करेंगे, सम्मेलनों में भाग लेंगे और शोध परियोजनाओं के विकास पर काम करेंगे।”

आधिकारिक सूचना के अनुसार, “बाद में इस साझेदारी के तहत पूरे भारत में चयनित प्रतिभाओं के लिए 2-4 सप्ताह के अंतःविषय STEM पाठ्यक्रमों के साथ आवासीय ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।”

Also readCM Shri Admission Test 2025: सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड edudel.nic.in पर जारी, एग्जाम डेट जानें

लॉन्च वर्ष में, यह कार्यक्रम कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों को स्वीकार करेगा। लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित कार्यक्रम सभी स्वीकृत छात्रों के लिए निःशुल्क है। यह कार्यक्रम लोढ़ा जीनियस के अंतर्गत पेश किया जा रहा है, जो लोढ़ा फाउंडेशन का एक प्रमुख कार्यक्रम है।

लोढ़ा फाउंडेशन में जीनियस डेवलपमेंट की उप कार्यक्रम निदेशक महिका शिशोदिया ने कहा, “हमारा उद्देश्य चयनित छात्रों को उत्कृष्ट संस्थानों, उच्च योग्य मार्गदर्शकों और चरित्र निर्माण के माध्यम से एक समृद्ध विकास यात्रा प्रदान करना है, जिससे प्रतिभाशाली छात्र अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकें। अगले कुछ वर्षों में इस पूर्णतः वित्तपोषित कार्यक्रम से 1000 से अधिक छात्र लाभान्वित होंगे।”

आईआईएसईआर पुणे के निदेशक प्रोफेसर सुनील भागवत ने कहा "यह पहल विज्ञान के क्षेत्र में कुछ सबसे प्रतिभाशाली युवा प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक कौशल, मूल्यों और आत्मविश्वास से लैस करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"

Lodha Foundation - IISER Pune Multi-Year Program: मल्टी-ईयर प्रोग्राम शेड्यूल

नीचे सारणी में मल्टी-ईयर प्रोग्राम शेड्यूल की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथि
आवेदन शुरू12 सितंबर, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि30 सितंबर, 2025
ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा तिथि5 अक्टूबर, 2025
पात्रता मानदंड
पुणे में वर्तमान में कक्षा 6 से 9 में पढ़ रहे छात्र
वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रथम विज्ञान मंडल की तिथि
11 अक्टूबर ,2025
वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए अंतिम विज्ञान मंडल तिथि
30 अप्रैल, 2026
अधिक जानकारी के लिए ईमेल आईडी lodha@proseintegrated.com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications