Press Trust of India | December 10, 2025 | 01:28 PM IST | 1 min read
एहतियात के तौर पर, छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ को एक सुरक्षित जगह पर ले जाया गया, और कैंपस को चारों ओर से घेर लिया गया।

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित एक निजी स्कूल में बुधवार सुबह बम की धमकी भरा कॉल आने के बाद तुरंत आपातकालीन कार्रवाई की गई और स्कूल को खाली कराया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर धमकी भरा कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि लवली पब्लिक स्कूल के अंदर एक विस्फोटक उपकरण लगाया गया है।
इसकी सूचना स्थानीय पुलिस, अग्निशमन विभाग और अन्य आपातकालीन एजेंसी को तुरंत दी गई। अधिकारियों ने बताया कि दमकल गाड़ियां, बम निरोधक दस्ते, खोजी दस्ते और पुलिस दल तुरंत मौके पर भेजे गए।
एहतियात के तौर पर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और परिसर को चारों ओर से घेर लिया गया। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक कुछ भी संदिग्ध मिलने की खबर नहीं है।’’
Also readDelhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली के 3 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले, 20 नवंबर को दिल्ली के 3 प्राइवेट स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके बाद कई एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इन स्कूलों में चाणक्यपुरी का ब्रिटिश स्कूल और बाराखंभा रोड का मॉडर्न स्कूल शामिल थे।
18 नवंबर को भी दिल्ली के साकेत, द्वारका और पटियाला हाउस कोर्ट के साथ-साथ सीआरपीएफ के दो स्कूलों में बम की धमकी दी गई, जिसके बाद बड़े पैमाने पर चेकिंग की गई। बाद में, धमकी को एक अफवाह घोषित कर दिया गया।