KVS, NVS Recruitment 2025: केवीएस, एनवीएस शिक्षण, गैर शिक्षण पदों पर भर्ती का कल आखिरी दिन

Saurabh Pandey | December 10, 2025 | 02:35 PM IST | 2 mins read

केवीएस, एनवीएस शिक्षण, गैर शिक्षण भर्ती के लिए उम्मीदवार को बिना प्रवेश पत्र और वैलिड पहचान पत्र के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भर्ती अभियान केवीएस, एनवीएस में शिक्षण और गैर-शिक्षण के कुल 14,967 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।(आधिकारिक वेबसाइट)
यह भर्ती अभियान केवीएस, एनवीएस में शिक्षण और गैर-शिक्षण के कुल 14,967 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और नवोदय विद्यालय संगठन (एनवीएस) में शिक्षण, गैर शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया का कल 10 दिसंबर आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

केवीएस, एनवीएस भर्ती के आवेदन पत्र में उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि और माता-पिता का नाम आदि कक्षा 10 के प्रमाण पत्रों/मार्कशीट में दिए गए विवरण के अनुसार सही-सही लिखें। ऑनलाइन आवेदन भरते समय, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी जानकारी, जैसे कि नाम, पिता/माता का नाम, जन्म तिथि, जाति और लिंग, सही-सही भरें।

केवीएस, एनवीएस में शिक्षण और गैर-शिक्षण भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

KVS, NVS Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

पद का नाम (हिंदी)
परीक्षा शुल्क
प्रोसेसिंग शुल्क
सहायक आयुक्त
2300 रुपये
500 रुपये
प्रिंसिपल
2300 रुपये
500 रुपये
वाइस–प्रिंसिपल
2300 रुपये
500 रुपये
पीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक)
1500 रुपये
500 रुपये
सहायक अभियंता
1500 रुपये
500 रुपये
वित्त अधिकारी
1500 रुपये
500 रुपये
प्रशासनिक अधिकारी
1500 रुपये
500 रुपये
टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक)
1500 रुपये
500 रुपये
लाइब्रेरियन
1500 रुपये
500 रुपये
पीआरटी (प्राथमिक शिक्षक)
1500 रुपये
500 रुपये
सहायक अनुभाग अधिकारी
1500 रुपये
500 रुपये
जूनियर अनुवादक
1500 रुपये
500 रुपये
वरिष्ठ सचिवालय सहायक
1200 रुपये
500 रुपये
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II
1200 रुपये
500 रुपये
स्टेनोग्राफर ग्रेड-I
1200 रुपये
500 रुपये
जूनियर सचिवालय सहायक
1200 रुपये
500 रुपये
लैब अटेंडेंट
1200 रुपये
500 रुपये
बहुउद्देश्यीय कर्मचारी (MTS)
1200 रुपये
500 रुपये

KVS, NVS Recruitment 2025: परीक्षा तिथि

केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 14967 पदों पर भर्ती के लिए टियर-1 परीक्षाएं 10 और 11 जनवरी 2026 को होंगी। इस भर्ती के कुल 14967 पदों में केंद्रीय विद्यालय के 9126 और नवोदय विद्यालय के 5841 पद शामिल हैं।

केवीएस, एनवीएस शिक्षण, गैर शिक्षण भर्ती के लिए उम्मीदवार को बिना प्रवेश पत्र और वैलिड पहचान पत्र के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस भर्ती से संबंधित परीक्षा के उम्मीदवार की उत्तर पुस्तिका (ओएमआर) और अन्य संबंधित कागजात/दस्तावेज परिणाम प्रकाशित होने की तिथि से केवल छह महीने तक ही अभिलेख के रूप में रखे जाएंगे। इसके बाद, इन्हें छांटकर रद्द कर दिया जाएगा।

Also read UPSSSC PET Result 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट लिंक एक्टिव, 19 लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल

KVS, NVS Recruitment 2025: पोस्टिंग के संबंध में

केवीएस, एनवीएस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक नियुक्ति के समय भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है और स्टेशन/क्षेत्र परिवर्तन के अनुरोध पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। एनवीएस में टीजीटी (क्षेत्रीय भाषा) के पद पर नियुक्ति के लिए चुने गए उम्मीदवारों को प्रारंभिक रूप से केवल भाषाई राज्य के बाहर ही तैनात किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications