HP Patwari Recruitment 2025: एचपी पटवारी भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 12 दिसंबर से शुरू होगा आवेदन

Saurabh Pandey | December 8, 2025 | 08:56 AM IST | 2 mins read

एचपीआरसीए द्वारा कोई भी ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को ओआरए भरने से पहले निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

एचपी पटवारी भर्ती कंप्यूटर आधारित परीक्षा/ लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा, 120 अंकों की होगी, जिसकी अवधि डेढ़ घंटे रहेगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
एचपी पटवारी भर्ती कंप्यूटर आधारित परीक्षा/ लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा, 120 अंकों की होगी, जिसकी अवधि डेढ़ घंटे रहेगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने राजस्व विभाग में पटवारी के 530 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in के माध्यम से 16 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

एचपीआरसीए द्वारा कोई भी ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को ओआरए भरने से पहले निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

HP Patwari Recruitment 2025: आयुसीमा

एचपी पटवारी भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन श्रेणी के उम्मीदवारों, जो हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी हैं, और हिमाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारियों और हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

HP Patwari Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 (12वीं कक्षा) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के रीति-रिवाज, बोलियों और स्थानीय तौर-तरीकों का ज्ञान तथा कंप्यूटर की बेसिक जानकारी रखने वाले उम्मीदवारों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।

HP Patwari Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

श्रेणी
परीक्षा शुल्क
प्रोसेसिंग शुल्क
शुद्धि शुल्क (Correction Fee)
कुल शुल्क
सभी श्रेणियां
100 रुपये
700 रुपये
100 रुपये
800 रुपये

Also read JEE Advanced 2026 Eligibility: जेईई एडवांस्ड पात्रता मानदंड जारी, जानें योग्यता, आयु सीमा और कुल अटेम्प्ट्स

Himachal Patwari Recruitment 2025: एडमिट कार्ड विवरण

एचपी पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए डाक द्वारा कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा और अंतरिम रूप से प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र एचपीआरसीए की आधिकारिक वेबसाइट https://hprca.hp.gov.in से डाउनलोड करना होगा। इस संबंध में संदेश उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा। उम्मीदवार आवेदन आईडी, नाम और जन्मतिथि दर्ज करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पंजीकृत मोबाइल/ईमेल आईडी पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा, जिसे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले दर्ज करना होगा।

एचपी पटवारी भर्ती 2025 सीबीटी परीक्षा पैटर्न के बारे में उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, प्रैक्टिस सेंटर/ऑनलाइन प्रैक्टिस लिंक प्रदान किया जाएगा, जिससे कि उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न से परिचित कराया जा सके।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications