KVS NVS Recruitment 2025: केवीएस, एनवीएस शिक्षण, गैर शिक्षण भर्ती पंजीकरण की लास्ट डेट 11 दिसंबर तक बढ़ी

Saurabh Pandey | December 5, 2025 | 08:00 AM IST | 2 mins read

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in पर जाना होगा। इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 4 दिसंबर 2025 थी।

इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 4 दिसंबर 2025 थी। (आधिकारिक वेबसाइट)
इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 4 दिसंबर 2025 थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में शिक्षण और गैर शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अब इस भर्ती के लिए 11 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in पर जाना होगा। इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 4 दिसंबर 2025 थी।

बीते कुछ दिनों में हेवी ट्रैफिक के चलते बहुत से अभ्यर्थियों ने आवेदन में आ रही दिक्कतों की शिकायत की थी। उनका कहना था कि भर्ती पोर्टल पर एरर दिखा रहा है, रजिस्ट्रेशन के बाद भी फाइनल सबमिशन नहीं हो पा रहा है। अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी। विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अब तक 12 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।

KVS, NVS Recruitment 2025: आयुसीमा

केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में शिक्षण और गैर शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष होनी चाहिए। पद के मुताबिक अधिकतम आयुसीमा अलग अलग है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

KVS, NVS Recruitment 2025: परीक्षा तिथि

केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 14967 पदों पर भर्ती के लिए टियर-1 परीक्षाएं 10 और 11 जनवरी 2026 को होंगी। इस भर्ती के कुल 14967 पदों में केंद्रीय विद्यालय के 9126 और नवोदय विद्यालय के 5841 पद शामिल हैं।

Also read NVS, KVS Recruitment 2025: एनवीएस, केवीएस टीचिंग-नॉन-टीचिंग भर्ती टियर 1 एग्जाम 10 और 11 जनवरी को होगा

KVS, NVS Recruitment 2025: पोस्टिंग के संबंध में

केवीएस, एनवीएस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक नियुक्ति के समय भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है और स्टेशन/क्षेत्र परिवर्तन के अनुरोध पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। एनवीएस में टीजीटी (क्षेत्रीय भाषा) के पद पर नियुक्ति के लिए चुने गए उम्मीदवारों को प्रारंभिक रूप से केवल भाषाई राज्य के बाहर ही तैनात किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications