Santosh Kumar | November 22, 2025 | 09:47 AM IST | 1 min read
परीक्षा 10 और 11 जनवरी, 2026 को देश भर के अलग-अलग सेंटर्स पर होगी। एप्लीकेशन प्रोसेस 14 नवंबर से शुरू हो गया है और 4 दिसंबर तक चलेगा।

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) जॉइंट रिक्रूटमेंट 2025 के तहत टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए टियर 1 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षा 10 और 11 जनवरी, 2026 को देश भर के अलग-अलग सेंटर्स पर होगी। एप्लीकेशन प्रोसेस 14 नवंबर से शुरू हो गया है और 4 दिसंबर तक चलेगा।
सीबीएसई ने कैंडिडेट्स को सलाह दी है कि वे एग्जाम सिटी, सेंटर्स और एडमिट कार्ड के बारे में अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट रेगुलर देखते रहें। इस भर्ती अभियान के तहत 13,000 से अधिक पद भरें जाएंगे।
इस भर्ती प्रक्रिया में केवीएस के लिए 9,000 से अधिक और एनवीएस के लिए 5,000 से अधिक पद शामिल हैं। टीचिंग कैटेगरी में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, प्राइमरी टीचर जैसे पद शामिल हैं।
जबकि नॉन-टीचिंग कैटेगरी में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड I/II, लाइब्रेरियन, और भी बहुत कुछ जैसे पद शामिल हैं। पोस्ट के हिसाब से उम्र 18 से 50 साल है, जिसमें सरकारी नियमों के हिसाब से छूट मिलेगी।
योग्यता में बैचलर/मास्टर डिग्री, बीएड., या इसके बराबर की डिग्री शामिल है। कैंडिडेट्स को ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस के दौरान फोटो, सिग्नेचर और एजुकेशनल सर्टिफिकेट जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
केवीएस और एनवीएस ने अलग-अलग टीचिंग और नॉन-टीचिंग पोस्ट के लिए अपने रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन में कई सुधार किए हैं। इन सुधारों को नए अधिसूचना में बताया गया है। यह अधिसूचना सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
एग्जाम ऑफलाइन पेन-पेपर मोड में होगा, और कैंडिडेट्स को तय समय से पहले एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड एग्जाम से 10-15 दिन पहले cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in, और navodaya.gov.in पर जारी किए जाएंगे।
परीक्षा का पहला फेज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा फेज दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक तय है। बोर्ड ने परीक्षा को शांति और ट्रांसपेरेंट तरीके से कराने के लिए बड़े इंतजाम किए हैं, और जिला प्रशासन और पुलिस डिपार्टमेंट को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
Santosh Kumar