केवीएस कक्षा 11 के लिए पंजीकरण सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम घोषित होने के दस दिनों के भीतर शुरू हो जाएगा। केवी छात्रों के लिए प्रवेश सूची रिजल्ट्स के 20 दिनों के भीतर प्रकाशित की जाएगी।
Saurabh Pandey | April 1, 2025 | 03:36 PM IST
नई दिल्ली : केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) कल यानी 2 अप्रैल से बालवाटिका 2 और कक्षा 2 के लिए ऑफलाइन पंजीकरण शुरू करेगा। केवीएस प्रवेश अनुसूची 2025 के अनुसार, बालविका-2 और कक्षा 2 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 अप्रैल है, जो सीट उपलब्धता के आधार पर है। बालवाटिका-1, बालवाटिका-3 और कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन केवीएस पंजीकरण 2025 मार्च में ही पूरा हो गया था।
केवीएस ने 27 मार्च को कक्षा 1 लॉटरी रिजल्ट घोषित कर दिया है। केवीएस बालवाटिका 1 और 3 की पहली अंतरिम प्रवेश सूची भी जारी कर दी गई है। केवीएस प्रवेश 2025 आवंटन स्थिति आधिकारिक वेबसाइट balvatika.kvs.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। केवीएस 2 अप्रैल को बालवाटिका 1 और 3 की दूसरी अंतरिम सूची प्रकाशित करेगा।
बाल वाटिका 2 में एडमिशन लेने वाले बच्चे की उम्र 4 से 5 वर्ष के बीच एवं कक्षा 2 में एडमिशन लेने वाले बच्चे की उम्र 7 से 9 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कक्षा 3 के लिए 8 से 10 वर्ष के बीच, कक्षा 4 के लिए 9 से 10 वर्ष के बीच, कक्षा 5 के लिए 9 से 11 वर्ष के बीच,
कक्षा 6 के लिए 10 से 12 वर्ष के बीच, कक्षा 7 के लिए 11 से 13 वर्ष के बीच, कक्षा 8 के लिए 12 से 14 वर्ष के बीच, कक्षा 9 के लिए 13 से 15 वर्ष के बीच और कक्षा 10 के लिए 14 से 16 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है अर्थात सभी कैटेगरी के बच्चों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है।
केवीएस की आधिकारिक सूचना के अनुसार, यदि आरटीई, एससी, एसटी और ओबीसी (एनसीएल) श्रेणियों के तहत बालवाटिका-1, बालवाटिका-3 और कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं हुए, तो ऑफलाइन पंजीकरण के लिए दूसरी अधिसूचना 7 अप्रैल को जारी की जाएगी। इन श्रेणियों के लिए केवीएस 2025 पंजीकरण 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक खुला रहेगा। अंतिम प्रवेश सूची 23 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रदर्शित की जाएगी।
केवीएस की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी पंजीकृत बच्चों की सूची, प्रवेश-योग्य बच्चों की सूची, प्रवेश के लिए अंतिम चयनित बच्चों की श्रेणी- वार सूची, प्रतीक्षा-सूची और उत्तरवर्ती सूचियों को संबन्धित केन्द्रीय विद्यालय के सूचनापट्ट पर प्रदर्शित करने के साथ- साथ विद्यालय की वेबसाइट एवं सोशल मीडिया हैंडल्स-फेसबुक और एक्स (पूर्व-ट्विटर) पर देना अनिवार्य है।