Kullhad Economy Fest 2025: आईआईटी मंडी में सांसद अनुराग ठाकुर ने ‘कुल्हड़ इकोनॉमी फेस्ट’ का किया उद्घाटन

Abhay Pratap Singh | October 4, 2025 | 06:24 PM IST | 2 mins read

अपने संबोधन में अनुराग ठाकुर ने आईआईटी मंडी की शैक्षणिक और आध्यात्मिक समृद्धि की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से इस अद्वितीय वातावरण का पूर्ण लाभ उठाने का आह्वान किया।

केईएफ 2025 समारोह में लोकसभा सदस्य अनुराग ठाकुर चीफगेस्ट के रूप में शामिल हुए।
केईएफ 2025 समारोह में लोकसभा सदस्य अनुराग ठाकुर चीफगेस्ट के रूप में शामिल हुए।

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मंडी (IIT Mandi) में 4 अक्टूबर को लोकसभा सदस्य व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘कुल्हड़ इकॉनमी फेस्ट’ (KEF) का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल के अनुरूप स्थानीय उत्पादों और उद्योगों को सशक्त बनाने पर बल दिया।

अपने संबोधन में अनुराग ठाकुर ने आईआईटी मंडी की शैक्षणिक और आध्यात्मिक समृद्धि की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से इस अद्वितीय वातावरण का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल, ध्यान और ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। सांसद ने कहा कि ये अभ्यास न केवल मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखते हैं, बल्कि शैक्षणिक प्रयासों को भी सशक्त बनाते हैं।

भारत के युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश का स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से बढ़ा है, 350 स्टार्टअप्स से बढ़कर अब यह 1.59 लाख से अधिक हो गया है, जिनमें 127 यूनिकॉर्न कंपनियां शामिल हैं। उन्होंने यूपीआई (UPI) और भीम (BHIM) के माध्यम से डिजिटल ट्रांजैक्शन में भारत की वैश्विक नेतृत्व भूमिका का उल्लेख किया तथा ‘मेक इन इंडिया’ जैसी पहलों के महत्व पर बल दिया।

सांसद अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, केईएफ उद्यमिता (Entrepreneurship) और इनोवेशन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Also readMitti se Mitti Tak: आईआईटी रुड़की ने गेहूं के भूसे से पर्यावरण अनुकूल टेबलवेयर किया विकसित

उन्होंने छात्रों से हिमाचली प्रोडक्ट्स, हैंडिक्राफ्ट्स और कॉटेज इंडस्ट्रीज़ की खोज करने, उनके ब्रांडिंग, मार्केटिंग और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर कार्य करने का आग्रह किया। अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि तकनीक का उपयोग कर गांवों को सशक्त बनाने, उद्योगिक क्षमता बढ़ाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए नवाचार की दिशा में विचार-विमर्श आवश्यक है।

उन्होंने भारत की स्पेस एंड टेक्नोलॉजी उपलब्धियों, देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, जीएसटी सुधारों और स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग के महत्व पर भी प्रकाश डाला। साथ ही अनुराग ठाकुर ने ‘मेरा युवा भारत (माय भारत)’ प्लेटफॉर्म की सराहना की, जो देशभर के युवाओं, विचारों और संस्कृतियों को जोड़ने का कार्य कर रहा है और युवाओं को भारत के विकास में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करता है।

आईआईटी मंडी के डायरेक्टर प्रो लक्ष्मीधर बेहेरा ने मंत्री का स्वागत करते हुए कहा, केईएफ, आईआईटी मंडी की उस विकास-दर्शन को प्रतिबिंबित करता है जो सस्टेनेबिलिटी और लोकल प्रासंगिकता पर आधारित है, ठीक उसी तरह जैसे ‘कुल्हड़’, जो सादगी, पर्यावरण-मित्रता और भारतीय जमीनी परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आईआईटी मंडी नए विचारों और विधाओं को अपनाकर नवाचार और प्रगति की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications