KGMU Nursing Officer Admit Card 2025: केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड जारी, 14 नवंबर को परीक्षा

Saurabh Pandey | November 12, 2025 | 10:39 AM IST | 2 mins read

केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप 4 नवंबर को जारी की गई थी, जो 11 नवबंर तक वेबसाइट पर उपलब्ध थी, जिसमें परीक्षा शहर और केंद्र से जुड़ी जानकारी शामिल थी।

केजीएमयू की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को कोई प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजा जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
केजीएमयू की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को कोई प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजा जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) लखनऊ ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kgmu.org के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

केजीएमयू की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को कोई प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजा जाएगा। प्रवेश पत्र केजीएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र प्रिंट करके परीक्षा केंद्र पर लाना होगा। वैलिड प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

KGMU Nursing Officer Admit Card 2025: डाउनलोड प्रक्रिया

  • केजीएमयू की आधिकारिक वेबसाइट kgmu.org पर जाएं।
  • होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करें।
  • नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पोर्टल में पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि/पासवर्ड जैसी जानकारी दर्ज करें।
  • अब लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड 2025 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड या प्रिंट करें।

KGMU Nursing Officer Exam 2025: परीक्षा तिथि

केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 परीक्षा (सीआरटी) 14 नवंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और यह 100 अंकों की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे। परीक्षा मुख्यतः अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी, जहां संभव हो (गैर-तकनीकी पदों के लिए) हिंदी का विकल्प भी उपलब्ध होगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित या पेन-एंड-पेपर प्रारूप में होगी।

KGMU Nursing Officer Exam 2025:विषयवार अंकों का विवरण

पद से संबंधित विषयों पर 60 अंक, आवश्यक क्वालीफिकेशन लेवल के अनुसार

सामान्य अंग्रेजी के लिए 10 अंक

सामान्य ज्ञान के लिए 10 अंक

तर्कशक्ति के लिए 10 अंक

गणितीय योग्यता के लिए 10 अंक

KGMU Nursing Officer Exam 2025: परीक्षा शहर

केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 परीक्षा निम्नलिखित शहरों में आयोजित की जाएगी, जिसका विवरण नीचे देख सकते हैं-

  1. बरेली
  2. गाजियाबाद
  3. झांसी
  4. कानपुर
  5. लखनऊ
  6. मुरादाबाद
  7. नई दिल्ली
  8. प्रयागराज
  9. वाराणसी

Also read UP NEET PG Counselling 2025: यूपी नीट पीजी राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग आज से शुरू, सीट अलॉटमेंट 17 नवंबर को

KGMU Nursing Officer Exam 2025: मार्किंग स्कीम

केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।

KGMU Nursing Officer 2025: न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स

  • सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 50%
  • एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 45%

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications