Abhay Pratap Singh | May 8, 2024 | 10:47 PM IST | 2 mins read
कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी या कक्षा 10वीं परीक्षा में शामिल होने के लिए 8.9 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था।
नई दिल्ली: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड (KSEAB) की ओर से कल यानी 9 मई सुबह 10:30 बजे कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम 2024 घोषित किया जाएगा। कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
कर्नाटक एसएसएलसी बोर्ड रिजल्ट 2024 आधिकारिक घोषणा के बाद छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर दर्ज कर देख सकते हैं। ऑनलाइन जारी एसएसएलसी रिजल्ट 2024 स्कोरकार्ड प्रोविजनल मार्कशीट होगी। कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 2024 परिणाम घोषित होने के बाद मूल मार्कशीट के लिए छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा।
कर्नाटक स्कूल बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी या कक्षा 10वीं परीक्षा में शामिल होने के लिए 8.9 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। कुल पंजीकृत छात्रों में से 4.5 लाख लड़के और 4.3 लाख लड़कियां शामिल थीं।
KSEAB SSLC रिजल्ट 2024 से असंतुष्ट छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। री-टोटलिंग के बाद भी यदि छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो, वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर सकेंगे। कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 25 मार्च से 6 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थी।
Also readKCET 2024: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आवेदन सुधार प्रक्रिया 9 मई से होगी शुरू, 7 दिन का मिलेगा समय
कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024 निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं:
पिछले साल, कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2023 में करीब 8.35 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से सिर्फ 7 लाख से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए थे। कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी रिजल्ट 2023 में छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83% दर्ज किया गया था। वहीं, चित्रदुर्ग जिले में सबसे अधिक 96.8 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।