केसीईटी 2024 आवेदन सुधार विंडो उम्मीदवारों के लिए 15 मई 2024 तक खुली रहेगी। अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों का पालन कर करेक्शन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | May 8, 2024 | 09:38 AM IST
नई दिल्ली: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) कल यानी 9 मई से कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 (केसीईटी 2024) के लिए आवेदन सुधार प्रक्रिया शुरू करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाकर KCET 2024 आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।
केसीईटी 2024 आवेदन सुधार विंडो उम्मीदवारों के लिए 15 मई तक यानी सात दिनों के लिए खुली रहेगी। केसीईटी 2024 आवेदन सुधार प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को अपने आरडी नंबर में बदलाव करने और सीईटी 2024 आवेदन में भरे गए विवरणों को सही करने की अनुमति दी जाएगी।
उम्मीदवारों को केसीईटी 2024 आवेदन फॉर्म में बदलाव करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। KCET 2024 प्रवेश परीक्षा 18 और 19 अप्रैल 2024 को राज्य भर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
Also readCOMEDK UGET 2024 Admit Card: कॉमेडके यूजीईटी एडमिट कार्ड comedk.org पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 परीक्षा समाप्त होने के बाद आवेदकों के लिए केसीईटी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 2024 खोली जाएगी। केसीईटी एंट्रेंस एग्जाम हर साल भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा प्रस्तावित इंजीनियरिंग और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “उम्मीदवारों ने आरडी नंबरों को सही करने और सीईटी-2024 आवेदन फॉर्म में आरक्षण का दावा करने के लिए केईए से अनुरोध किया है। जिस वजह से केईए ने उम्मीदवारों को आरडी नंबरों को सही करने और सीईटी 2024 आवेदन में आरक्षण संबंधित दावों को सही करने का विकल्प दिया है।”
उम्मीदवार केसीईटी 2024 आवेदन फॉर्म में बदलाव करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: