JPSC JET 2024: झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, 1 नवंबर से खुलेगी करेक्शन विंडो

Abhay Pratap Singh | October 28, 2025 | 06:20 PM IST | 1 min read

झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन ओएमआर (पेन एवं पेपर) मोड में 180 मिनट की अवधि के लिए किया जाएगा।

जेपीएससी जेईटी 2024 परीक्षा के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2025 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेपीएससी जेईटी 2024 परीक्षा के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2025 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से विज्ञापन संख्या 08/2025 के अंतर्गत झारखंड पात्रता परीक्षा 2024 (JET 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद कर दी जाएगी। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर 30 अक्टूबर तक जेपीएससी जेईटी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 31 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे तक आवेदन शुल्क जमा करने की अनुमति दी गई है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट की करेक्शन विंडो 1 नवंबर से 3 नवंबर, 2025 तक शाम 5 बजे तक खुली रहेगी।

पात्रता मानदंड के अनुसार, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/ संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। रिजर्व कैटेगरी के तहत आने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है। अंतिम वर्ष में अध्ययरत अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र हैं।

Also readRSSB Exams 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड जारी, नियमों का पालन करना अनिवार्य

झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए यूएनआर कैटेगरी के आवेदकों को 575 रुपए और बीसी-1/ बीसी-2/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के तहत आवेदन वाले उम्मीदवारों को 300 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए है।

जेईटी 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए डायरेक्ट लिंक jpscexam.com है। झारखंड पात्रता परीक्षा झारखंड के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। अधिक जानकारी के लिए जेईटी 2024 अधिसूचना जांच सकते हैं।

JPSC Jharkhand Eligibility Test 2025: आवेदन प्रक्रिया जानें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार जेपीएससी जेईटी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:

  • जेपीएससी की वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, जेईटी 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें, फॉर्म भरें और शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications