JPSC JCCSCE Mains 2024: जेपीएससी सिविल सर्विसेस मेंस पंजीकरण का कल आखिरी दिन, jpsc.gov.in से करें आवेदन

झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जेपीएससी सिविल सेवा मेन्स 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | June 13, 2024 | 10:07 PM IST

नई दिल्ली : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षा (जेसीसीएससीई) मुख्य 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया का कल यानी 14 जून आखिरी दिन है। इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले जेसीसीएससीई आवेदन विंडो 26 अप्रैल से 16 मई, 2024 तक खुली थी। हालांकि आयोग ने 12 जून को जेपीएससी सीसीई मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक को दोबारा से खोल दिया था।

झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जेपीएससी सिविल सेवा मेन्स 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवारों को अपने हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

JPSC Civil Services Mains 2024: आयुसीमा

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।

JPSC Civil Services Mains 2024: शैक्षणिक योग्यता

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा मेन्स के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन से संबंधित या किसी भी समस्या के मामले में उम्मीदवार आयोग से +918956622450, +919431301636, +919431301419, या ईमेल helpdesk@digitalexamregistration.com पर कार्य दिवसों के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Also read SSC GD Constable Revised Vacancy 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल संशोधित रिक्तियां ssc.gov.in पर जारी, रिजल्ट जल्द

JPSC Civil Services Mains 2024: परीक्षा तिथि

जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 22 जून से 24 जून तक आयोजित होने वाली है। जेपीएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य परिवीक्षा अधिकारी, कर अधिकारी, जेल अधीक्षक, श्रम अधीक्षक आदि सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 342 रिक्तियों को भरना है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications