जेपीएससी सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आवेदक 4 अप्रैल शाम पांच बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
Saurabh Pandey | April 1, 2024 | 07:01 PM IST
नई दिल्ली : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रारंभिक परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जेपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
जेपीएससी सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आवेदक 4 अप्रैल शाम पांच बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपनी आपत्ति ई-मेल आईडी-objection2223@jpsc.gov.in पर भेजना होगा। उम्मीदवारों को प्रश्न के साक्ष्य, क्रम संख्या और पंजीकरण संख्या सहित पीडीएफ प्रारूप में सुझाव प्रस्तुत करने होंगे।
जेपीएससी सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और मौखिक परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
Also read BSPHCL Recruitment 2024: बीएसपीएचसीएल भर्ती के लिए आवेदन bsphcl.co.in पर शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की कुल 138 रिक्तियों को भरना है। जेपीएससी सिविल जज भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 22 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए थी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।