CSIR UGC NET Cutoff 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट जून कटऑफ csirhrdg.res.in पर जारी

Saurabh Pandey | September 5, 2025 | 10:22 AM IST | 1 min read

श्रेणी-1, श्रेणी-2 और श्रेणी-3 के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के लिए न्यूनतम बेंचमार्क 33% और एससी/एसटी और PwD श्रेणियों के लिए 25% है।

जून सत्र के लिए CSIR NET परीक्षा 28 जुलाई, 2025 को आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)
जून सत्र के लिए CSIR NET परीक्षा 28 जुलाई, 2025 को आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जून सत्र के लिए जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट कटऑफ 2025 जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in या csirhrdg.res.in पर जाकर कटऑफ चेक कर सकते हैं।

संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून-2025 परीक्षा का स्कोरकार्ड 20 अगस्त 2025 को जारी किया गया था। संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना स्कोर कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

जूनियर रिसर्च फेलोशिप (कैटेगरी-1) कटऑफ

विषय
सामान्य (UR)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
अनुसूचित जाति (SC)
अनुसूचित जनजाति (ST)
दिव्यांग (PwD)
रासायनिक विज्ञान
50.75
44.50
43.75
33.25
28.00
25.50
भूविज्ञान
61.29
53.97
53.13
44.99
43.38
26.70
जीवन विज्ञान
51.50
44.00
43.75
37.25
35.75
25.00
गणितीय विज्ञान
53.375
46.00
43.375
35.375
30.75
25.125
भौतिक विज्ञान
51.188
42.375
43.375
31.625
29.188
25.125

सहायक प्रोफेसर (श्रेणी-2) के लिए पात्रता कटऑफ

विषय
सामान्य (UR)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
अनुसूचित जाति (SC)
अनुसूचित जनजाति (ST)
दिव्यांग (PwD)
रासायनिक विज्ञान
45.675
40.05
39.375
29.925
25.200
25.000
भूविज्ञान
55.161
48.573
47.817
40.491
39.042
25.000
जीवन विज्ञान
46.350
39.60
39.375
33.525
32.175
25.000
गणितीय विज्ञान
48.038
41.40
39.038
31.838
27.675
25.000
भौतिक विज्ञान
46.069
38.1375
39.038
28.463
26.269
25.000

केवल पीएचडी में प्रवेश (कैटेगरी-3) कटऑफ

विषय
सामान्य (UR)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
अनुसूचित जाति (SC)
अनुसूचित जनजाति (ST)
दिव्यांग (PwD)
रासायनिक विज्ञान
36.750
33.00
33.00
25.00
25.00
25.00
भूविज्ञान
45.310
34.880
37.40
31.190
29.170
25.00
जीवन विज्ञान
38.25
33.00
33.00
27.50
25.75
25.00
गणितीय विज्ञान
38.375
33.00
33.00
26.00
25.00
25.00
भौतिक विज्ञान
36.50
33.00
33.00
25.00
25.00
25.00

Also read CSIR UGC NET 2025 Result: सीएसआईआर यूजीसी नेट जून रिजल्ट जारी, csirnet.nta.ac.in से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

CSIR-UGC NET 2025: परीक्षा कब हुई थी?

एनटीए द्वारा संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा 28 जुलाई (सोमवार) को देश भर में 2 पालियों में 218 शहरों में 5 विषयों के लिए 1,95,241 उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी।

जेआरएफ की मेरिट सूची के अनुसार जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले सभी सफल उम्मीदवारों को पहले रैंक आवंटित की जाती है और फिर उम्मीदवारों को सीएसआईआर और यूजीसी के बीच प्रत्येक विषय के लिए इन दोनों के बीच साझा की गई फेलोशिप की संख्या के अनुपात में वितरित किया जाता है।

श्रेणी-1, श्रेणी-2 और श्रेणी-3 के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के लिए न्यूनतम बेंचमार्क 33% और एससी/एसटी और PwD श्रेणियों के लिए 25% है

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications