JKBOSE 2024 Date Sheet: जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ने 10वीं व 12वीं परीक्षा की डेट शीट की जारी, पूरी जानकारी देखें

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने सॉफ्ट जोन के स्कूलों के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है।

कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 16, 2024 | 12:55 PM IST

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने सॉफ्ट जोन क्षेत्र के स्कूलों के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेट शीट 15 जनवरी 2024 को जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से निर्धारित किया गया है।

बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं के लिए वार्षिक परीक्षा 7 मार्च से 3 अप्रैल तक और कक्षा 12वीं के लिए वार्षिक परीक्षा 6 मार्च से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी। जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर एग्जाम डेट शीट 2024 पीडीएफ फार्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

Also readCBSE Board Exams 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 कक्षा 10 विज्ञान का सैंपल पेपर, अंकन योजना व पाठ्यक्रम देखें

जेबीओएसई रिकॉर्ड के अनुसार, लगभग 444 स्कूलों में से जम्मू में 309 और कश्मीर डिवीजन में 135 स्कूल हार्ड जोन में आते हैं, जबकि कारगिल जिले के 7 जोन और पूरा लद्दाख क्षेत्र हार्ड जोन में आता है।

पिछले शैक्षणिक वर्ष में 1,48,701 छात्रों में से 1,18,791 ने जेके कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वहीं, जेके कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में पूरे जम्मू और कश्मीर से 1,27,636 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 82,441 ने परीक्षा उत्तीर्ण किया था।

JKBOSE Class 10 date sheet 2024:

कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने वाले छात्र नीचे दी गई तालिका में JKBOSE परीक्षा की तारीखें देख सकते हैं-

परीक्षा तिथि

विषय

7 मार्च

एग्रीकल्चर/ एप्रेल, मेकअप एंड होम फर्निशिंग/ ओटोमोटिव/ ब्यूटी एंड वेलनेस/ हेल्थ केयर/ आईटी एंड आईटीईएस/ मीडिया एंड इंटरटेनमेट/ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स/ प्लंबिंग/ रीटेल/ सिक्योरिटी/ टेलिम्युनिकेशन/ टूरिज्म एंड हॉस्पैटिलिटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर

11 मार्च

अंग्रेजी

13 मार्च

गृह विज्ञान

14 मार्च

मैथमेटिक्स

16 मार्च

पेंटिंग/कला एवं ड्राइंग

19 मार्च

सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और आपदा प्रबंधन)

22 मार्च

संगीत

27 मार्च

उर्दू/हिन्दी

28 मार्च

कंप्यूटर विज्ञान

1 अप्रैल

विज्ञान (भौतिकी/रसायन विज्ञान/जीवन विज्ञान)

3 अप्रैल

अतिरिक्त/वैकल्पिक विषय अरबी/कश्मीरी/डोगरी/भोटी/पंजाबी/उर्दू/हिन्दी

/फ़ारसी/संस्कृत


JKBOSE Class 12 date sheet 2024:

कक्षा 12 की परीक्षा में बैठने वाले छात्र नीचे दी गई तालिका में JKBOSE परीक्षा तिथियां देख सकते हैं-

परीक्षा तिथि

विज्ञान विभाग

कला संकाय

6 मार्च

भूगोल

भूगोल/मनोविज्ञान/संगीत/

दर्शन/शिक्षा

9 मार्च

सामान्य अंग्रेजी


सामान्य अंग्रेजी

मार्च 12

रसायन विज्ञान

अरबी/फारसी

संस्कृत/अर्थशास्त्र

15 मार्च

व्यावसायिक विषय

आईटी और आईटीईएस/

खुदरा/स्वास्थ्य सेवा/

पर्यटन एवं आतिथ्य

/कृषि/मीडिया और

मनोरंजन/ सौंदर्य

और कल्याण/शारीरिक

शिक्षा एवं खेल/

दूरसंचार/

प्लंबिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं

हार्डवेयर/ऑटोमोटिव/

एप्रेल/ मेकअप एंड होम फर्निशिंग

व्यावसायिक विषय

आईटी और आईटीईएस/

खुदरा/स्वास्थ्य सेवा/

पर्यटन एवं आतिथ्य

/कृषि/मीडिया और

मनोरंजन/ सौंदर्य

और कल्याण/शारीरिक

शिक्षा एवं खेल/

दूरसंचार/

प्लंबिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं

हार्डवेयर/ऑटोमोटिव/

एप्रेल/ मेकअप एंड होम फर्निशिग

16 मार्च


गणित/व्यावहारिक गणित


गणित / व्यावहारिक गणित/समाजशास्त्र

18 मार्च


भूविज्ञान/जैव-प्रौद्योगिकी/माइक्रोबायोलॉजी/जैव-रसायन विज्ञान


उर्दू/हिन्दी/कश्मीरी

डोगरी/पंजाबी/भोटी


मार्च 20

कंप्यूटर विज्ञान

सूचना अभ्यास

पर्यावरण विज्ञान

कार्यात्मक अंग्रेजी

शारीरिक शिक्षा

इस्लामिक अध्ययन

वैदिक अध्ययन

बौद्ध अध्ययन

इलेक्ट्रॉनिक्स

खाद्य प्रौद्योगिकी

कंप्यूटर विज्ञान

सूचना प्रथाएँ

पर्यावरण विज्ञान

कार्यात्मक अंग्रेजी

शारीरिक शिक्षा

इस्लामिक अध्ययन

वैदिक अध्ययन

बौद्ध अध्ययन

यात्रा, पर्यटन और होटल

प्रबंधन

अंग्रेजी साहित्य

खाद्य प्रौद्योगिकी


23 मार्च

भौतिक विज्ञान

गृह विज्ञान (वैकल्पिक)

इतिहास

लोक प्रशासन

28 मार्च

जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणी शास्त्र) /सांख्यिकी

राजनीति विज्ञान/सांख्यिकी


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications