BPSC 68th CCE Final Result: बीपीएससी 68वीं सीसीई का अंतिम परिणाम जारी, 322 उम्मीदवार उत्तीर्ण

Abhay Pratap Singh | January 16, 2024 | 11:15 AM IST | 1 min read

बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं।

साक्षात्कार के लिए 812 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
साक्षात्कार के लिए 812 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीसीई) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग ने कहा कि 867 मुख्य-योग्य उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार 8 से 15 जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया था, जनमें से 812 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए थे। फाइनल रिजल्ट में 322 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।

आयोग ने कहा कि लिखित परीक्षा में अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ अंक 447 है और अंतिम परीक्षा में यह 532 है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अंतिम परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

कैंडिडेट्स रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य मांगी गई जानकारी की मदद से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। बीपीएससी भर्ती अभियान के तहत कुल 281 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 77 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

BPSC 68th CCE Final result: डाउनलोड करें

नीचे दिए गए चरणों की मदद से बीपीएससी 68वीं सीसीई फाइनल रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

  • आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • फिर 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का अंतिम परिणाम देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • एक पीडीएफ खुलेगी।
  • योग्य उम्मीदवारों के नाम और अन्य विवरण पीडीएफ में मेंशन हैं।
  • इसे डाउनलोड करें और परिणाम जांचें।
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications