Saurabh Pandey | July 13, 2024 | 03:48 PM IST | 1 min read
जिपमैट 6 जून को आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 10,115 छात्र उपस्थित हुए थे। परीक्षा 73 शहरों में 101 केंद्रों (भारत के बाहर 2 शहर दुबई और काठमांडू) में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी।
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट टेस्ट (JIPMAT) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिपमैट में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं। जिपमैट रिजल्ट ऑनलाइन मोड में घोषित किया गया है।
JIPMAT रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे कि उनके आवेदन संख्या और पासवर्ड / जन्म तिथि दर्ज करके अपना JIPMAT रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
जिपमैट 6 जून को आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 10,115 छात्र उपस्थित हुए थे। परीक्षा 73 शहरों में 101 केंद्रों (भारत के बाहर 2 शहर दुबई और काठमांडू) में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी।
JIPMAT 2024 के स्कोरकार्ड में छात्र के नाम, रोल नंबर, श्रेणी और JIPMAT परीक्षा के बारे में अधिक विवरण जैसे स्कोर और प्रतिशत के बारे में दिया गया है। JIPMAT परीक्षा 2024 परिणाम घोषित होने के बाद, IIM जम्मू और IIM बोधगया व्यक्तिगत JIPMAT परिणाम 2024 कटऑफ के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग शुरू करेंगे।