जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) देश में मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए आईआईएम बोधगया और आईआईएम जम्मू में मैनेजमेंट में 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में प्रवेश के लिए है।
Saurabh Pandey | March 11, 2025 | 03:46 PM IST
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (जिपमैट) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 17 मार्च तक बढ़ा दी है। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक JIPMAT 2025 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/JIPMAT/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले, JIPMAT 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 मार्च थी, जबकि रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 मार्च थी। अब उम्मीदवार 18 मार्च तक रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
जिपमैट 2025 आवेदन पत्र सुधार के लिए तिथियों को भी संशोधित किया गया है। उम्मीदवार 19 मार्च से 21 मार्च तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव, संशोधन कर सकेंगे।
जिपमैट 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2000 रुपये, जबकि विदेशी नागरिकों के लिए आवेदन शुल्क 10,000 रुपये है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस/ट्रांसजेंडर के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।
JIPMAT 2025 परीक्षा 26 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित होने वाली है।
JIPMAT 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे। परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।
JIPMAT 2025 कुल 600 अंकों का है। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
Also read JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) देश में मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए आईआईएम बोधगया और आईआईएम जम्मू में मैनेजमेंट में 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में प्रवेश के लिए है।