Jharkhand NMMS Result 2024: झारखंड एनएमएमएस रिजल्ट jacresults.com पर जारी, 12 हजार रुपये मिलेगी स्कॉलरशिप

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने एनएमएमएस रिजल्ट 2024 के साथ ही अभ्यर्थियों के लिए मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है।

झारखंड एनएमएमएस 2024 स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)झारखंड एनएमएमएस 2024 स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 15, 2024 | 11:55 AM IST

नई दिल्ली: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) ने कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए नेशनल मीन्स मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर झारखंड एनएमएमएस 2024 परिणाम देख सकते हैं।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने एनएमएमएस रिजल्ट 2024 के साथ ही मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है। झारखंड एनएमएमएस 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विंडों में छात्रों को अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

Background wave

जेएसी एनएमएमएस 2024 स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, पिता का नाम, MAT और SAT स्कोर, कैटेगरी, जेंडर और जिले का नाम सहित अन्य विवरण शामिल है। झारखंड एनएमएमएस 2024 परीक्षा 17 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी।

एनएमएमएस के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को मेंटल एबिलिटी टेस्ट (MAT) और स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (SAT) में शामिल होना पड़ता है। चयनित छात्रों को कक्षा 9 से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए प्रति वर्ष 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। सरकार हर महीने छात्रों को एक वर्ष तक 1,000 रुपये की छात्रवृत्ति देती है।

Also readRBSE 5th, 8th Result 2024 Live: राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट जल्द, जानें डेट, टाइम और लेटेस्ट अपडेट्स

सरकारी, मान्यता प्राप्त या स्थानीय निकाय स्कूलों में कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए झारखंड एनएमएमएस का आयोजन किया जाता है। 50 प्रतिशत अंक लाने वाले सामान्य वर्ग के छात्र और 45% अंक लाने वाले एससी/ एसटी श्रेणी के छात्र परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होते हैं। वहीं, छात्रों की परिवारिक आय 3.5 लाख रुपये या इससे कम होनी चाहिए।

एसएटी और एमएटी सहित एनएमएमएस परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को न्यूनतम अंक 40% प्राप्त करना होगा। इसके अलावा, एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 32% तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Jharkhand NMMS 2024 Result: डाउनलोड करें

नीचे बताए गए चरणों का पालन कर छात्र झारखंड एनएनएनएस रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘Result’ टैब पर विजिट करें।
  • अब, ‘रोल नंबर’ और ‘जन्मतिथि’ दर्ज करें और सबमिट करें।
  • जेएसी एनएनएनएस रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications