JSSC Translator Recruitment 2025: जूनियर ट्रांसलेटर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जानें प्रोसेस

Santosh Kumar | August 1, 2025 | 07:38 AM IST | 1 min read

सामान्य वर्ग के लिए शुल्क 100 रुपये और झारखंड के एससी/एसटी के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये है, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने जूनियर ट्रांसलेटर के 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। यह भर्ती परीक्षा झारखंड जूनियर ट्रांसलेटर प्रतियोगी परीक्षा (जेजेटीसीई) 2023 के अंतर्गत आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई 2025 से जारी है जिसकी अंतिम तिथि 4 अगस्त 2025 है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए, साथ ही स्नातक स्तर पर हिंदी या अंग्रेजी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में होना चाहिए।

JSSC Translator Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

इसके अलावा, अनुवाद या संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव भी आवश्यक है। आयु सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष (1 जनवरी 2025 तक) निर्धारित की गई है।

सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए शुल्क 100 रुपये और झारखंड के एससी/एसटी के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये है, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

Also readSSC Stenographer 2025 City Slip: एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती ग्रेड सी, डी सिटी स्लिप जारी, एग्जाम डेट जानें

JSSC Recruitment 2025: एप्लीकेशन करेक्शन डेट

आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें। आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर अभ्यर्थी 9 से 10 अगस्त 2025 के मध्य सुधार कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात सुधार नहीं किया जाएगा।

जूनियर ट्रांसलेटर के कुल 13 पदों में सामान्य वर्ग के लिए 6 पद, एसटी के लिए 3 पद, एससी के लिए 1 पद, ईबीसी के लिए 1 पद, बीसी के लिए 1 पद और ईडबल्यूएस के लिए 1 पद शामिल हैं। शुल्क भुगतान 6 अगस्त तक किया जा सकता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications