Jharkhand Home Gaurd Recruitment 2025: झारखंड होमगार्ड भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 18 नवंबर से शुरू होगा आवेदन

Saurabh Pandey | November 6, 2025 | 08:52 AM IST | 2 mins read

झारखंड में होमगार्ड पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति दुमका मुफस्सिल, काठीकुण्ड, गोपीकान्दर, शिकारीपाड़ा, रानेश्वर, मसलिया, जामा, जरमुण्डी, सरैयाहाट और रामगढ़ प्रखंड में की जाएगी।

सभी जांच परीक्षा की समाप्ति के बाद अधिसूचना में दिए गए प्रावधान के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
सभी जांच परीक्षा की समाप्ति के बाद अधिसूचना में दिए गए प्रावधान के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी ने दुमका में ग्रामीण होमगार्ड और शहरी होमगार्ड के 737 पदों पर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.jharkhand.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर है।

झारखंड होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Jharkhand Home Gaurd Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

झारखंड ग्रामीण होमगार्ड्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 7वीं पास है। वहीं शहरी होमगार्ड्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक (10वीं) पास है।

Jharkhand Home Gaurd Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

प्रखण्ड का नाम
महिला
पुरुष
कुल रिक्ति
दुमका मुफस्सिल
31
32
63
काठीकुण्ड
41
41
82
गोपीकान्दर
31
31
62
शिकारीपाड़ा
43
43
86
रानेश्वर
35
36
71
मसलिया
33
33
66
जामा
22
23
45
जरमुण्डी
33
34
67
सरैयाहाट
24
24
48
रामगढ़
38
39
77
कुल
331
336
667
शहरी झारखंड होमगार्ड के लिए रिक्तियां



दुमका शहरी/बासुकीनाथ अधिसूचित क्षेत्र
35
35
70

Jharkhand Home Gaurd Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

हिंदी लेखन क्षमता परीक्षा: शारीरिक जांच परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को हिंदी लेखन क्षमता की परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा, जिसमें ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए 7वीं कक्षा तथा शहरी गृह रक्षकों के लिए 10वीं कक्षा के स्तर के अनुसार लेखन क्षमता की जांच की जाएगी। यह क्वालिफाईंग होगा। जिसका पूर्णांक 100 एवं उत्तीर्णांक 30 होगा।

तकनीकी दक्षता परीक्षा (सिर्फ शहरी तकनीकी दक्ष गृह रक्षक अभ्यर्थियों के लिए) : शारीरिक जांच परीक्षा एवं हिंदी लेखन क्षमता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की तकनीकी दक्षता परीक्षा ली जाएगी, जो क्वालिफाईंग होगा। जिसका पूर्णांक 100 एवं उत्तीर्णांक 30 होगा।

Also read RRB DV-DME Schedule: आरआरबी जेई-डीएमएस के लिए डीवी -डीएमई शेड्यूल, एडमिट कार्ड जारी, 20 नवंबर को परीक्षा

सभी जांच परीक्षा की समाप्ति के बाद अधिसूचना में दिए गए प्रावधान के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसके आलोक में रिक्ति के विरूद्ध चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट तथा पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन कराने के बाद उसे अनुकूल पाए जाने पर चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यालय, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, रांची के आदेश के बाद गृह रक्षक बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Jharkhand Home Gaurd Recruitment 2025: शारीरिक मापदंड

मापदण्ड
वर्ग
पुरुष
महिला
लम्बाई
सामान्य / ओबीसी / बीसी
162 सेमी.
148 सेमी. (सभी के लिए)

एससी/ एसटी
157 सेमी.
148 सेमी. (सभी के लिए)
सीना
सामान्य / ओबीसी / बीसी
79 सेमी.

एससी / एसटी
76 सेमी.

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications