जेएचसी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Abhay Pratap Singh | March 30, 2024 | 05:00 PM IST
नई दिल्ली: झारखंड उच्च न्यायालय (जेएचसी) ने विज्ञापन संख्या 02/प्रशासन के तहत अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के 399 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेएचसी की आधिकारिक वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
झारखंड हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कल यानी 31 मार्च निर्धारित की गई है। कैंडिडेट के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2024 से शुरू की गई थी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम, टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 399 रिक्त पदों में से 397 पद झारखंड राज्य के सिविल न्यायालयों में अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के भरे जाएंगे। वहीं, शेष 2 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन न्यायिक अकादमी झारखंड, रांची में अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के लिए किया जाएगा।
उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 80 हजार रुपये से अधिक वेतन मिलेगा।
Also readझारखंड में छात्रों के लिए ‘गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ समेत दो योजनाएं शुरू
जेएचसी अंग्रेजी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ बीसी-1 और बीसी-2 कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। वहीं, एससी/ एसटी और दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये निर्धारित की गई है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं: