JEECUP Cutoff 2024: जीकप राउंड 1 कटऑफ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी, चेक करें ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक

जीकप राउंड 1 कटऑफ चेक करने के लिए उम्मीदवारों को किसी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं है। प्रत्येक श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ अलग-अलग है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने 13 से 20 जून के बीच यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा आयोजित की थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने 13 से 20 जून के बीच यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा आयोजित की थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | July 24, 2024 | 11:47 AM IST

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश ने जीकप 2024 राउंड 1 के लिए जेईईसीयूपी 2024 कटऑफ जारी कर दिया है। जीकप 2024 कटऑफ आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विभिन्न प्रतिभागी संस्थानों में प्रवेश के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के रूप में जारी किया गया है। जीकप 2024 में कटऑफ से अधिक रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

जीकप राउंड 1 कटऑफ चेक करने के लिए उम्मीदवारों को किसी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं है। जीकप कटऑफ शुरुआती और अंतिम रैंक हैं जिसके भीतर जीकप के विभिन्न भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश दिए जाते हैं।

Background wave

जीकप कटऑफ परीक्षा की कठिनाई के स्तर, पिछले वर्ष के रुझानों और अन्य कारकों पर निर्भर करता है। प्रत्येक श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ अलग-अलग है। उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से जीकप राउंड 1 कटऑफ देख सकते हैं- https://shorturl.at/jdXkv

शेड्यूल के मुताबिक, आज यानी 24 जुलाई को जीकप 2024 राउंड 2 चॉइस-फिलिंग का आखिरी दिन है। जीकप 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकताएं भर सकते हैं।

Also readJEECUP Counselling 2024: जीकप काउंसलिंग राउंड 2 चॉइस फिलिंग jeecup.admissions.nic.in पर जारी, जानें प्रक्रिया

JEECUP Cutoff 2024: मैकेनिकल इंजीनियरिंग कट-ऑफ

अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका से पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रस्तावित मैकेनिकल इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में सभी श्रेणी की सीटों के लिए प्रारंभिक और अंतिम रैंक की जांच कर सकते हैं-

संस्थानप्रोग्रामश्रेणीओपनिंग रैंकक्लोजिंग रैंक

एमजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, गांव खांडे देव, कानपुर रोड एनएच-25, बंथरा, लखनऊ (निजी) (2288)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (131)

ओपन

8593

158196

विज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, हाथीपुर महाराजपुर, एनएच-2, जीटी रोड, कानपुर-209402 (निजी) (3343)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (131)

ओपन

59759

139562

जेएमएस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भगवती नॉलेज पार्क, एनएच-24, दिल्ली हापुड़ रोड, मसौढ़ी नहर के पास, मसौढ़ी, गाजियाबाद (निजी) (1606)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (131)

ओपन

44895

154419

एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, 16वां किमी अंबाबाई, झांसी (निजी) (3333)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (131)

ओपन

21103

157658

रामेश्वरम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गोविंदपुरम, सेवा हॉस्पिटल के पास, सीतापुर रोड, लखनऊ (निजी) (2298)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (131)

ओपन

16736

136026

राजकीय पॉलिटेक्निक, कायमगंज एमगंज फरुखाबाद (सरकारी सार्वजनिक निजी भागीदारी) (3403g)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (131)

ओपन

16373

143279

रामेश्वरम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गोविंदपुरम, सेवा हॉस्पिटल के पास, सीतापुर रोड, लखनऊ (निजी) (2298)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (131)

बीसी

157119

157119

राजकीय पॉलिटेक्निक, कायमगंज एमगंज फरुखाबाद (सरकारी सार्वजनिक निजी भागीदारी) (3403g)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (131)

बीसी

144166

147671

रामेश्वरम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गोविंदपुरम, सेवा हॉस्पिटल के पास, सीतापुर रोड, लखनऊ (निजी) (2298)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (131)

एसटी

136470

136470

श्री भागवत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एनएच -2, मोहन सराय बाईपास रोड, ग्राम- देल्हना, पोस्ट- काशीपुर, वाराणसी (निजी) (4488)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (131)

ओपन

102164

134855

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications