यूपी पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल जीकप प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।
Santosh Kumar | January 15, 2025 | 04:43 PM IST
नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश जल्द ही यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए जीकप 2025 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। जीकप 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। योग्य छात्र अधिसूचना जारी होने के बाद आधिकारिक पोर्टल jeecup.admissions.nic.in पर जारी नोटिस देख सकेंगे।
यूपी पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल जीकप प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेईईसीयूपी 2025 आवेदन पत्र आज यानी 15 जनवरी को जारी किया जाएगा।
विभाग ने 2024 में राज्य के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम 13 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया था। इसके साथ ही जीकप परीक्षा के लिए आवेदन 1 जनवरी 2024 से शुरू हो गए थे।
जेईईसीयूपी 2025 के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी वर्ग के लिए शुल्क 200 रुपये है। भुगतान नेट बैंकिंग के जरिए किया जाएगा।
बता दें कि जीकप परीक्षा पैटर्न प्रत्येक कोर्स के लिए अलग-अलग है। परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्राधिकरण जीकप 2025 पात्रता मानदंड ऑनलाइन जारी करेगा।
Also readHP PAT Exam Date 2025: हिमाचल प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित, 18 मई को होगा एग्जाम
यूपी पॉलिटेक्निक पात्रता मानदंड में आयु, निवास और शैक्षिक योग्यता शामिल है। कोई भी उम्मीदवार जो 1 जुलाई 2025 तक 14 वर्ष से अधिक आयु का है, वह जीकप 2025 के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र है।
उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी उम्मीदवार परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के पात्र हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड के तहत स्कूलों से कक्षा 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार भी जीकप 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
अंकन योजना के अनुसार, जेईईसीयूपी प्रश्न पत्र में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। परीक्षा का पाठ्यक्रम यूपी कक्षा 10, 11 और 12 के पाठ्यक्रम पर आधारित है।