क्या एनटीए त्रुटियों को सुधार कर कल तक जेईई फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी कर देगा? छात्रों के मन में असमंजस की स्थिति है।
Santosh Kumar | April 16, 2025 | 11:13 AM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के इंफॉर्मेशन ब्रोशर के अनुसार जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट कल यानी 17 अप्रैल को जारी किया जाएगा। इस बीच एनटीए की ओर से जारी जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की 2025 और रिस्पॉन्स शीट में विसंगति का मामला सामने आया है, हालांकि एनटीए ने 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर छात्रों और विशेषज्ञों के विसंगति के दावों का खंडन किया है। ऐसे में क्या जेईई मेन 2025 का रिजल्ट जारी होगा, यह बड़ा सवाल है?
एनटीए ने 'एक्स' पर कहा कि अभी फाइनल आंसर की जारी नहीं की गई है। फाइनल आंसर की के आधार पर ही अभ्यर्थियों का स्कोर तय होगा। इसलिए मौजूदा आंसर की को देखकर कोई निष्कर्ष निकालना ठीक नहीं है।
छात्र और अभिभावक दोनों ही चिंतित हैं क्योंकि रिस्पॉन्स शीट पर भी सवाल उठाए गए हैं। कुछ उम्मीदवारों और उनके अभिभावकों ने कहा है कि उन्होंने (छात्रों) उत्तरों को चिह्नित किया और आंसर तब सबमिट भी हुए लेकिन अब यह अनुत्तरित दिख रहा है।
अभिभावक प्रमोद कामथ ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरी बेटी ने 71 सवालों के जवाब दिए थे, लेकिन जो रिस्पॉन्स शीट मिली है, उसमें सभी सवाल खाली दिख रहे हैं। एनटीए बच्चों के भविष्य से खेल रहा है और हमारी ईमेल का जवाब भी नहीं दे रहा।"
एक अन्य अभिभावक रेखा वर्मा ने 'एक्स' पर लिखा, "मेरी बेटी ने 50 प्रश्न हल किए थे, लेकिन अब केवल 48 ही दिख रहे हैं। कई प्रश्नों के उत्तर भी गलत दिए जा रहे हैं। हम इस गलती के बारे में एनटीए को मेल करेंगे। मैं बहुत चिंतित हूं।"
एनटीए ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। क्या एनटीए कल तक इस समस्या का समाधान करेगा? छात्रों ने एनटीए से मांग की है कि या तो त्रुटिपूर्ण प्रश्नों को हटाया जाए या फिर उन पर बोनस अंक दिए जाएं।
अगर वाकई आंसर-की में गलतियां हैं तो क्या एनटीए उन्हें सुधारकर कल तक जेईई फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी कर देगा? छात्रों के मन में असमंजस की स्थिति है और अब सबकी निगाहें एनटीए की अगली घोषणा पर टिकी हैं।
बता दें कि पिछले साल एनटीए को नीट, सीयूईटी यूजी और जेईई मेन 2024 जैसी कई प्रमुख परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर जांच का सामना करना पड़ा था। इन घटनाओं ने एनटीए की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे।
इससे पहले, 10 फरवरी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 पेपर 1 की फाइनल आंसर की से कुल 12 प्रश्न हटा दिए थे। बताया गया कि त्रुटियां पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्नों और अनुवाद में त्रुटियों के कारण हुई।