Abhay Pratap Singh | January 26, 2024 | 10:19 AM IST | 1 min read
जेईई मेन एडमिट कार्ड 27 जनवरी से 1 फरवरी तक होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 27 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होने वाली परीक्षाओंं के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सत्र 1 के लिए इन तिथियों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में शामिल होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए बी.ई/बी.टेक पेपर 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी, 2024 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि की मदद से जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन 2024 का रिजल्ट 12 फरवरी 2024 को जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। वहीं, परीक्षा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के लिए उत्तर कुंजी और आपत्ति विंडो खोल दी जाएगी।
नीचे दिए गए चरणों का पालन करते हुए उम्मीदवार जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
यदि किसी उम्मीदवार को जेईई मेन 2024 परीक्षा सत्र 1 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या होती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर या jeemain@nta.ac.in पर ई-मेल कर संपर्क कर सकते हैं।