Santosh Kumar | January 23, 2026 | 01:11 PM IST | 1 min read
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के अजय शर्मा के अनुसार, मैथमेटिक्स सेक्शन कठिन रहा। फिजिक्स और केमिस्ट्री मैथमेटिक्स की तुलना में कम मुश्किल रहे।

नई दिल्ली: जेईई मेन 2026 जनवरी 23 शिफ्ट 1 का एनालिसिस जारी कर दिया गया है। परीक्षा का कुल डिफिकल्टी लेवल आसान से मीडियम बताया गया है। स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स के फीडबैक के अनुसार, पेपर बैलेंस्ड रहा, लेकिन कुछ सेक्शन में टाइम मैनेजमेंट की जरूरत रही। एनटीए द्वारा पूछे गए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के सवालों ने स्टूडेंट्स की तैयारी को अच्छी तरह से परखा।
जो उम्मीदवार जेईई मेन 2026 शिफ्ट 1 परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे कई कोचिंग संस्थानों और विषय विशेषज्ञों द्वारा शेयर की गई अनऑफिशियल आंसर-की का इस्तेमाल करके अपने संभावित जेईई मेन 2026 स्कोर का पता लगा सकते हैं।
विषय विशेषज्ञों के अनुसार, परीक्षा का ओवरऑल कठिनाई स्तर "आसान से मध्यम" था। मैथ्स सेक्शन में लंबे सवाल रहे, जबकि केमिस्ट्री संतुलित थी, और फिजिक्स आसान रही। पेपर पिछले साल की जेईई मेन शिफ्ट के मुकाबले उसी स्तर का रहा।
Also readJEE Main 2026 LIVE: जेईई मेन जनवरी 23 शिफ्ट 1 क्वेश्चन पेपर, एनालिसिस जारी, आंसर की जानें
फिजिक्स सेक्शन में मैग्नेटिज्म से अधिक सवाल रहे, जबकि ऑप्टिक्स से तुलनात्मक रूप से कम रहे। मैकेनिक्स का एवरेज रिप्रेजेंटेशन था। इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स, थर्मोडायनामिक्स और मॉडर्न फिजिक्स जैसे टॉपिक भी ठीक-ठाक शामिल रहे।
केमिस्ट्री सेक्शन आसान से मीडियम लेवल का रहा। सवाल ऑर्गेनिक, इनऑर्गेनिक और फिजिकल केमिस्ट्री में बराबर बांटे गए थे। कई सवाल स्टेटमेंट वाले थे और एनसीईआरटी के कॉन्सेप्ट से मिलते-जुलते थे। हालांकि वे मुश्किल नहीं थे।
मैथमेटिक्स सेक्शन मॉडरेट से मुश्किल रहा। इसमें इंटीग्रल कैलकुलस, कोनिक सेक्शन और अलजेब्रा से अधिक सवाल रहे। 3डी ज्योमेट्री, वेक्टर्स और कॉम्प्लेक्स नंबर्स जैसे टॉपिक औसत मात्रा में थे। अलजेब्रा थोड़ा अधिक हावी रहा।
जेईई मेन 2026 जनवरी 22 शिफ्ट 1 का पेपर जनवरी 2025 की शिफ्ट्स की तुलना में लगभग उसी डिफिकल्टी लेवल का रहा। मैथमेटिक्स सेक्शन केमिस्ट्री की तुलना में कम टाइम लेने वाला था और फिजिक्स से थोड़ा अधिक मुश्किल रहा, क्योंकि इसमें लंबे और कई स्टेप वाले प्रॉब्लम सॉल्विंग प्रश्न थे।
Santosh Kumar