JEE Main 2025: आईआईटी कानपुर ने जेईई मेन्स की तैयारी के लिए शुरू किया 45 दिन का क्रैश कोर्स, आवेदन जारी

आईआईटी कानपुर ने बताया कि इस कोर्स में हर दिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक ऑनलाइन सेशन होंगे, जिसे अनुभवी छात्र लेंगे।

जेईई मेन्स की तैयारी के लिए आईआईटी कानपुर का 'साथी' क्रैश कोर्स 11 नवंबर से शुरू होगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
जेईई मेन्स की तैयारी के लिए आईआईटी कानपुर का 'साथी' क्रैश कोर्स 11 नवंबर से शुरू होगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | November 10, 2024 | 05:50 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने जेईई मेन्स 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए 'साथी' नाम से 45 दिनों का क्रैश कोर्स शुरू किया है। जो छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sathee.iitk.ac.in के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यह कोर्स 11 नवंबर, 2024 से शुरू होगा और सभी छात्रों के लिए निःशुल्क है।

शिक्षा मंत्रालय के साथ साझेदारी में 'साथी' क्रैश कोर्स शुरू किया गया है। आईआईटी कानपुर ने बताया कि इस कोर्स में हर दिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक ऑनलाइन सेशन होंगे, जिसे अनुभवी छात्र लेंगे।

आईआईटी कानपुर के 'साथी' क्रैश कोर्स का उद्देश्य छात्रों को उनके शैक्षणिक लक्ष्यों में उत्कृष्टता प्राप्त करने और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सफल भविष्य सुरक्षित करने के लिए संसाधन प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है।

SATHEE Portal: क्रैश कोर्स की खासियत

आईआईटी कानपुर के अनुसार, पाठ्यक्रम में दैनिक अभ्यास प्रश्न और एक क्यूरेटेड मॉक टेस्ट श्रृंखला शामिल है, जो छात्रों को उनकी तैयारी को मजबूत करने और परीक्षा का आकलन करने में मदद करेगी।

'साथी' क्रैश कोर्स में एआई-संचालित एनालिटिक्स शामिल है, जो छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर व्यक्तिगत फीडबैक प्रदान करता है और उन्हें उन क्षेत्रों को लक्षित करने में भी मदद करता है जिनमें सुधार की आवश्यकता है।

Also readJEE Main 2025 Registration: जेईई मेन रजिस्ट्रेशन के लिए एनटीए ने आधार प्रमाणीकरण के संबंध में एडवाइजरी की जारी

JEE Main 2025 Exam Date: आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 22 नवंबर को जेईई मेन्स 2025 परीक्षा के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगी। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।

आईआईटी, एनआईटी और अन्य कॉलेजों में बीई, बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेईई मेन 2025 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन्स 2025 अधिसूचना के अनुसार, पेपर 1 का सत्र 1 22 से 31 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।

एनटीए ने दस्तावेज अपलोड करने के लिए जेईई मेन फोटो और हस्ताक्षर संबंधी दिशा-निर्देश भी निर्दिष्ट किए हैं। उम्मीदवार नीचे जेईई मेन 2025 पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पूरी सूची देख सकते हैं-

  • कक्षा 10वीं व 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • कैटेगरी एवं दिव्यांग सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर
  • मेल आईडी एवं पासवर्ड

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications