Saurabh Pandey | April 19, 2024 | 07:09 PM IST | 1 min read
जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक सेशन 2 रिजल्ट के साथ घोषित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने दोनों सत्र में भाग लिया है, उनके दोनों पालियों में से सर्वश्रेष्ठ स्कोर को सूची के लिए माना जाएगा।
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य 2024 रिजल्ट तिथि घोषित कर दी है। एनटीए की तरफ से 25 अप्रैल को जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन घोषित किया जाएगा। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in पर जाकर देख सकेंगे।
एनटीए रिजल्ट के साथ में ही जेईई मेन सेशन 2 फाइनल आंसर की भी जारी करेगा। एनटीए जेईई मेन सेशन 2 परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा।
जेईई मेन परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने के लिए प्राधिकरण द्वारा जारी आधिकारिक जेईई मेन कटऑफ देख सकते हैं। JoSAA काउंसलिंग के लिए पंजीकरण अस्थायी रूप से 10 जून, 2024 से शुरू होगा।
जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को चार अंक दिए जाएंगे। किसी भी प्रश्न का जवाब देने पर (-1) अंक दिया जाएगा। अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।
एनटीए ने जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल, 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा देश भर के 319 शहरों (भारत के बाहर के 22 शहरों सहित) में आयोजित की गई थी। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा में कुल 300 अंकों के 90 प्रश्न थे।
Also read GPAT 2024 Registration: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए पंजीकरण natboard.edu.in पर शुरू