JEE Main 2024 Result: जेईई मेन 2024 सत्र 1 रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से देखें स्कोरकार्ड

JEE Main 2024 Session 2 का आयोजन अप्रैल माह में किया जाएगा, परीक्षा 4 से 15 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी।

जेईई मेन 2024 सत्र 1 रिजल्ट जारी (विकिमीडिया कॉमन्स)
जेईई मेन 2024 सत्र 1 रिजल्ट जारी (विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | February 13, 2024 | 05:37 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2024 जनवरी सत्र 1 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार एनटीए-जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर एग्जाम का स्कोरकार्ड देख सकते हैं। जेईई मेन परीक्षा 2024 जनवरी सत्र एनटीए द्वारा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी।

इसके साथ ही एनटीए ने बीई, बीटेक के लिए आधिकारिक जेईई मेन फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है। अंतिम उत्तर कुंजी जेईई-एनटीए की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अंतिम उत्तर कुंजी के माध्यम से अपने अंकों की गणना कर सकते हैं।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 तक सत्र 1 के लिए जेईई मुख्य परीक्षा आयोजित की। परीक्षा भारत के बाहर 21 शहरों सहित देश भर के 291 शहरों में स्थित 544 अद्वितीय केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

एनटीए ने पेपर 2 बी.आर्क और बी.प्लानिंग के लिए परीक्षा 24 जनवरी को आयोजित की थी, जबकि पेपर 1 बी.टेक/बीई के लिए 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को परीक्षा आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अनुसार, कुल 11,70,048 छात्र एनटीए जेईई मेन्स 2024 सत्र 1 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।

JEE Main 2024 Result: डाउनलोड प्रक्रिया

JEE Main 2024 Session 1 Result की जांच करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
  • नवीनतम घोषणा में JEE Main 2024 Result Session 1 दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां आवेदन संख्या और जन्मतिथि जैसी जानकारी दर्ज करें।
  • विवरण सबमिट करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • यहां से स्कोरकार्ड जांचें, डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

वे उम्मीदवार जेईई मेन 2024 सत्र 1 रिजल्ट के परिणामों से खुश नहीं हैं, वे सत्र दो के लिए आवेदन कर सकते हैं। JEE Main 2024 Session 2 का आयोजन अप्रैल माह में किया जाएगा, परीक्षा 4 से 15 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। अगर आपने पहले आवेदन किया है तो इस बार आपको केवल परीक्षा शुल्क ही देना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications