जेईई एडवांस्ड में कुल अंकों का मतलब उम्मीदवार को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में दिए गए अंकों का योग है। जेईई एडवांस्ड की रैंक सूची कुल अंकों के आधार पर होगी।
Saurabh Pandey | June 3, 2024 | 07:30 AM IST
नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (आईआईटी मद्रास) ने जेईई एडवांस्ड 2024 पेपर 1 और पेपर 2 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी है, और आंसर से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर इसे आज यानी 3 जून शाम 5 बजे तक चैलेंज कर सकते हैं।
जेईई एडवांस्ड 2024 पेपर 1 और पेपर 2 की प्रोविजनल आंसर की ऑनलाइन पोर्टल पर पोस्ट की गई हैं। जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की में दिए गए प्रश्नों और उत्तरों की समीक्षा कर सकते हैं और इसका मदद से अपने अंकों की गणना कर सकते हैं। यदि उन्हें लगता है कि इसमें दिया गया कोई उत्तर गलत है तो वे आज यानी 3 जून शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों के फीडबैक की समीक्षा की जाएगी और फाइनल आंसर की तैयार करने में इसका उपयोग किया जाएगा।
जेईई एडवांस्ड 2024 की रिस्पॉन्स शीट में परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा चिह्नित उत्तर शामिल हैं। उम्मीदवार अपनी रिस्पॉन्स शीट में दिए गए उत्तरों की तुलना जेईई एडवांस्ड उत्तर कुंजी से कर सकते हैं, जिससे कि पता चल सके कि उनके कितने उत्तर सही हैं और कितने गलत हैं। इससे उन्हें जेईई एडवांस्ड 2024 के स्कोर का सही अंदाजा लग जाएगा।
जेईई एडवांस 2024 फाइनल आंसर की 9 जून को जारी की जाएगी। जेईई एडवांस फाइनल आंसर की के साथ ही आईआईटी मद्रास द्वारा जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा की जाएगी। सफल उम्मीदवारों की श्रेणी-वार अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) रिजल्ट घोषित होने के बाद जेईई (एडवांस्ड) 2024 ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होगी।
Also read JIPMAT Admit Card 2024: जिपमैट एडमिट कार्ड jipmat.nta.ac.in पर जारी, परीक्षा तिथि और पैटर्न जानें
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में MCQs, MSQs और संख्यात्मक प्रश्न शामिल थे। जेईई एडवांस्ड पेपर-1 और पेपर-2 दोनों प्रश्नपत्रों में तीन सेक्शन भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय से प्रश्न पूछे गए थे।