JCECEB Counselling 2025: झारखंड एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग राउंड 4 शेड्यूल जारी, आवेदन, चॉइस फिलिंग शुरू

Santosh Kumar | October 8, 2025 | 04:44 PM IST | 1 min read

योग्य अभ्यर्थियों की सूची जेसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in के डाउनलोड अनुभाग में उपलब्ध है।

बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर जेसीईसीईबी नर्सिंग राउंड 4 काउंसलिंग 2025 के लिए अधिसूचना अपलोड कर दी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने 2025 में एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग (बेसिक) और बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) पाठ्यक्रमों के लिए चौथे दौर की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जेसीईसीईबी नर्सिंग राउंड 4 काउंसलिंग के लिए आवेदन और विकल्प भरने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर अधिसूचना अपलोड कर दी है, जहां उम्मीदवार इसे देख सकते हैं।

शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए झारखंड राज्य के नर्सिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए राउंड 4 की प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू हो गई है। यह साक्षात्कार राउंड 1, 2 और 3 ऑनलाइन साक्षात्कार के बाद खाली रहने वाली सीटों पर प्रवेश के लिए है।

प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। योग्य अभ्यर्थियों की सूची झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) की वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in के डाउनलोड अनुभाग में उपलब्ध है।

JCECEB Nursing Counselling 2025: काउंसलिंग फीस

जो उम्मीदवार पहले से नामांकित हैं और अपना संस्थान बदलना चाहते हैं, वे भी इस राउंड में भाग ले सकते हैं। अगर उन्हें नई सीट मिलती है, तो उन्हें नए संस्थान में नामांकन कराना होगा, क्योंकि उनका पिछला नामांकन स्वतः ही रद्द हो जाएगा।

सीट आवंटन प्राथमिकता के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को सेवा प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा। सामान्य, ईडबल्यूएस, बीसी-I और बीसी-II श्रेणियों के लिए शुल्क ₹400 और सभी श्रेणियों की महिलाओं के लिए ₹250 है, जो वापस नहीं किया जाएगा।

Also read Jharkhand Paramedical Counselling 2025: झारखंड पैरामेडिकल राउंड 2, 3 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, शुल्क, दस्तावेज

JCECEB Counselling 2025: काउंसलिंग राउंड 4 शेड्यूल

झारखंड एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग (बेसिक) और बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) राउंड 4 का कार्यक्रम नीचे दी गई तालिका में दिया गया है-

इवेंट डेट

रिक्त सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन

8 अक्टूबर

सीट आवंटन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण एवं विकल्प भरना

8 से 11 अक्टूबर तक

आवश्यकता होने पर भरे गए विकल्पों में संशोधन

12 अक्टूबर

अस्थायी सीट आवंटन पत्र जारी करना

13 अक्टूबर

संबंधित नर्सिंग संस्थान में दस्तावेज सत्यापन एवं प्रवेश

14 से 18 अक्टूबर तक

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]