JNVST 2024: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि कल, जल्द करें आवेदन

जेएनवीएसटी 2024 परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला चरण 18 जनवरी को और दूसरा चरण 12 अप्रैल 2025 को होगा।

जेएनवीएसटी 2024 कक्षा 6 पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 सितंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)जेएनवीएसटी 2024 कक्षा 6 पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 सितंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | September 22, 2024 | 04:58 PM IST

नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से कल यानी 23 सितंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 (JNVST Class 6) 2024 के लिए आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। माता-पिता अपने बच्चों के लिए आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर जेएमवीएसटी 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

अधिसूचना के अनुसार, अभ्यर्थी केवल उस जिले में स्थित जेएनवी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है, जहां से उसने कक्षा 5 तक की पढ़ाई की है। इससे पहले, कक्षा 6 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर थी जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था।

Background wave

नोटिस में कहा गया कि जिन अभ्यर्थियों का जन्म 1 मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद नहीं हुआ है, वे जेएनवी कक्षा 6 चयन परीक्षा के लिए पात्र हैं। जेएनवीएसटी 2024 परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला चरण 18 जनवरी को होगा और दूसरा चरण 12 अप्रैल 2025 को होगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

Also readJNVST Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा पंजीकरण की डेट आगे बढ़ी, 23 सितंबर तक मौका

उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ फोटो, हस्ताक्षर (माता-पिता और उम्मीदवार), आधार विवरण और निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। इसके अलावा, उन्हें वर्तमान स्कूल (जिस स्कूल में उम्मीदवार ने कक्षा 5 तक पढ़ाई की है) के प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापन का प्रमाण पत्र भी प्रदान करना होगा, जिसमें उम्मीदवार का विवरण (निर्धारित प्रारूप में) लिखा हो।

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में 100 अंकों के 80 प्रश्न होंगे। 18 जनवरी की परीक्षा अधिकांश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित की जाएगी, जबकि 12 अप्रैल की परीक्षा जम्मू और कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों सहित विशिष्ट क्षेत्रों के लिए निर्धारित है।

Navodaya Vidyalaya Samiti Online Application: कैसे आवेदन करें?

नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • उम्मीदवार https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ पर विजिट करें।
  • इसके बाद, पंजीकरण करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
  • लॉगिन करें, आवेदन फॉर्म भरें और फॉर्म को सबमिट करें।
  • भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications