Jharkhand Board 11th Time Table 2025: झारखंड बोर्ड कक्षा 11वीं का टाइम टेबल jacexamportal.in पर जारी

जेएसी के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि सभी +2 स्कूल प्रमुखों से अनुरोध है कि वे 13 मई से परिषद की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उन्हें संबंधित छात्रों को सौंपना सुनिश्चित करें।

जेएसी बोर्ड के नोटिस के अनुसार, छात्रों को पांच में से चार विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। (आधिकारिक वेबसाइट)
जेएसी बोर्ड के नोटिस के अनुसार, छात्रों को पांच में से चार विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | April 25, 2025 | 12:15 PM IST

नई दिल्ली : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) ने झारखंड बोर्ड कक्षा 11वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacexamportal.in और jac.jharkhand.gov.in/jac/ से परीक्षा समय सारिणी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

जेएसी कक्षा 11वीं की परीक्षा 20 मई से 22 मई तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:45 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 3:15 बजे तक होगी।

जेएसी बोर्ड के नोटिस के अनुसार, छात्रों को पांच में से चार विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रश्न पत्र में 40 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे, जिसमें 40 अंक होंगे और 10 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए दिए जाएंगे, जो स्कूल स्तर पर विषयवार आयोजित किया जाएगा।

JAC Board Class 11 Exam 2025: एडमिट कार्ड डेट

जेएसी के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि सभी +2 स्कूल प्रमुखों से अनुरोध है कि वे 13 मई से परिषद की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उन्हें संबंधित छात्रों को सौंपना सुनिश्चित करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications