JAC Delhi 2024: जेएसी दिल्ली काउंसलिंग 27 मई के बाद शुरू होगी, पात्रता जानें

ज्वाइंट एडमिशन कमेटी (JAC) द्वारा जेएसी दिल्ली 2024 काउंसलिंग शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है।

जेएसी काउंसलिंग 2024 पंजीकरण  jacdelhi.admissions.nic.in पर कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)जेएसी काउंसलिंग 2024 पंजीकरण jacdelhi.admissions.nic.in पर कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 23, 2024 | 10:22 PM IST

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश समिति, दिल्ली ने जेएसी दिल्ली 2024 काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया स्थगित कर दी है। JAC दिल्ली 2024 काउंसलिंग पंजीकरण 27 मई के बाद शुरू होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर जाकर JAC दिल्ली 2024 आवेदन पत्र भर सकेंगे।

ज्वाइंट एडमिशन कमेटी द्वारा जेएसी दिल्ली 2024 काउंसलिंग शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित इंजीनियरिंग, ऑर्किटेक्चर और मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए जेएसी दिल्ली काउंसलिंग आयोजित की जाती है।

Background wave

JAC Delhi 2024 counseling registration: संस्थान

जेएसी पांच संस्थानों में बीटेक, बीआर्क कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेएसी दिल्ली काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करता है:

  1. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DDU)
  2. इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (IGDTUW)
  3. इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIITD)
  4. नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (NSUT)
  5. दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय (DSEU)

Also readJAC Chandigarh 2024: जेएसी चंडीगढ़ 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, jacchd.admissions.nic.in पर करें पंजीकरण

जेएसी दिल्ली के माध्यम से उम्मीदवारों को प्रवेश जेईई मेन 2024 रैंक के आधार पर दिया जाएगा। जेएसी वेबसाइट के अनुसार, इस वर्ष भाग लेने वाले 5 संस्थानों द्वारा प्रस्तावित इंजीनियरिंग प्रोग्राम में 6,372 सीटें जेएसी दिल्ली काउंसलिंग के माध्यम से आवंटित की जाएंगी। आईजीडीटीयूडब्ल्यू और एनएसयूटी द्वारा प्रस्तावित बी.आर्क कार्यक्रम के लिए अलग से काउंसलिंग होगी।

जेएसी दिल्ली 2024 पंजीकरण शुल्क 1,500 रुपये है। जेएसी दिल्ली 2024 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में कई चरणों ऑनलाइन पंजीकरण, विकल्प का चयन, सीट आवंटन, दस्तावेज सत्यापन, शुल्क भुगतान को शामिल किया गया है। उम्मीदवारों को अपने पसंद के संस्थान और पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए समय सीमा के भीतर काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

JAC Delhi Counseling 2024: पात्रता

उम्मीदवार नीचे जेएसी दिल्ली 2024 काउंसलिंग पात्रता मानदंड देख सकते हैं:

  • डीटीयू, आईजीडीटीयूडब्ल्यू, एनएसयूटी, डीएसईयू में बीई, बीटेक कार्यक्रमों और आईजीडीटीयूडब्ल्यू में डुअल डिग्री (बीटेक+एमबीए) प्रोग्राम के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में कुल न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने के साथ ही कैंडिडेट सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट (एसएससी) परीक्षा में अंग्रेजी में उत्तीर्ण हो।
  • आईआईआईटीडी में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित सहित पांच विषयों में कुल न्यूनतम 80% अंक प्राप्त करना आवश्यक है, जिसमें योग्यता परीक्षा में गणित में न्यूनतम 80% अंक प्राप्त किया हो।
  • कक्षा 12 के अंकों के साथ सभी आवेदकों के पास वैध जेईई मेन 2024 स्कोर कार्ड होना चाहिए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications