JAC Delhi 2024: जेएसी दिल्ली काउंसलिंग कटऑफ jacdelhi.admissions.nic.in पर जारी, सीट फ्रीजिंग का आज आखिरी दिन

जेएसी दिल्ली 2024 के लिए सीटें वापस लेने का विकल्प 19 जुलाई, रात 10:30 बजे तक खुला रहेगा। इसके बाद जेएसी दिल्ली 2024 में राउंड 3 सीट आवंटन के परिणाम 11 जुलाई को जारी किए जाएंगे।

जेएसी दिल्ली सीट आवंटन परिणाम 2024 राउंड 2 के लिए 6 जुलाई को घोषित किया गया है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)जेएसी दिल्ली सीट आवंटन परिणाम 2024 राउंड 2 के लिए 6 जुलाई को घोषित किया गया है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | July 9, 2024 | 11:57 AM IST

नई दिल्ली : संयुक्त प्रवेश समिति, दिल्ली ( जेएसी दिल्ली ) ने राउंड 2 के लिए जेएसी दिल्ली 2024 कट-ऑफ की घोषणा की है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic पर जाकर जेएसी दिल्ली 2024 राउंड 2 के लिए कट-ऑफ देख सकते हैं। जेएसी दिल्ली सीट आवंटन रिजल्ट 2024 राउंड 2 के लिए 6 जुलाई को घोषित किया गया है।

जेएसी दिल्ली 2024 काउंसलिंग समय सारिणी के अनुसार, आज यानी 9 जून को राउंड 2 के लिए सीट फ़्रीज़िंग और दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि है। प्रोविजनल सीट आवंटन पत्र प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए नामित रिपोर्टिंग केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। जेएसी दिल्ली 2024 के लिए सीटें वापस लेने का विकल्प 19 जुलाई, रात 10:30 बजे तक खुला रहेगा। इसके बाद जेएसी दिल्ली 2024 में राउंड 3 सीट आवंटन के परिणाम 11 जुलाई को जारी किए जाएंगे।

Background wave

जेएसी दिल्ली 2024 काउंसलिंग राउंड 4 का परिणाम 16 जुलाई को जारी किया जाएगा। जेएसी दिल्ली 2024 काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार 10 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपनी पसंद की प्राथमिकताएं आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर जाकर संपादित कर सकते हैं। ।

काउंसलिंग में शामिल होने वाले कॉलेज

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन (आईजीडीटीयूडब्ल्यू), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईआईटी-डी) और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) के लिए जेएसी दिल्ली काउंसलिंग 2024 की शुरुआती और समापन रैंक तक पहुंच के लिए उम्मीदवार jacdelhi.admissions.nic.in पर जा सकते हैं।

Also read MAH 5-year LLB CAP Counselling 2024: एमएएच 5-वर्षीय एलएलबी सीएपी काउंसलिंग पंजीकरण शुरू, अंतिम तिथि 13 जुलाई

JAC Delhi 2024: सीट स्वीकृति शुल्क

उम्मीदवारों को अपने निर्णय की पुष्टि करने के लिए जेएसी दिल्ली 2024 सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान आज यानी 9 जुलाई तक करना होगा। जेएसी दिल्ली सीट स्वीकृति शुल्क 95,000 रुपये है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर भुगतान गेटवे विकल्प के माध्यम से जेएसी दिल्ली 2024 सीट बुकिंग शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।

उम्मीदवारों के पास कलेक्ट ई-चालान सुविधा का उपयोग करके एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद के माध्यम से जेएसी दिल्ली सीट बुकिंग शुल्क 2024 का भुगतान करने का विकल्प भी है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications