ISRO Recruitment 2025: इसरो में विभिन्न पदों पर भर्ती, apps.shar.gov.in से करें आवेदन, पात्रता मानदंड जानें

Saurabh Pandey | October 21, 2025 | 02:41 PM IST | 1 min read

इसरो भर्ती के तहत प्रारंभिक स्तर पदों के लिए मूल वेतन 19,900 रुपये से लेकर उच्च वैज्ञानिक पदों के लिए 1,77,500 रुपये तक है। भत्ते इसरो के मानक मानदंडों के अनुसार होंगे।

इसरो भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार प्रति माह 19,900 से 1,77,500 रुपये तक वेतन मिल सकता है। (आधिकारिक वेबसाइट)
इसरो भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार प्रति माह 19,900 से 1,77,500 रुपये तक वेतन मिल सकता है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) शार, श्रीहरिकोटा में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट apps.shar.gov.in पर शुरू हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 14 नवंबर, 2025 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) शार, श्रीहरिकोटा में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ISRO Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया जानें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apps.shar.gov.in पर जाएं।
  • अब "करियर" सेक्शन पर जाएं।
  • SDSC SHAR/RMT/01/2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब पद का चयन करें और मूल विवरण के साथ पंजीकरण पूरा करें।
  • JPEG प्रारूप में एक लेटेस्ट तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म को सही ढंग से भरें और पद और श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म जमा करें और उसका एक प्रिंट रख लें।

ISRO Recruitment 2025 : प्रोसेसिंग शुल्क

इसरो भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 750 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। महिलाओं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों को लिखित परीक्षा के दौरान यह शुल्क पूरी तरह से वापस कर दिया जाएगा, जबकि अन्य आवेदकों को 500 रुपये वापस किए जाएंगे।

ISRO Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

पद का नाम
रिक्तियों की संख्या
वैज्ञानिक/इंजीनियर 'SC'
23
तकनीकी सहायक
28
वैज्ञानिक सहायक
3
पुस्तकालय सहायक 'A'
1
रेडियोग्राफर 'A'
1
तकनीशियन 'B'
70
ड्राफ्ट्समैन 'B'
2
रसोइया
3
फायरमैन 'A'
6
लाइट वाहन चालक 'A'
3
नर्स 'B'
1

Also read RRB NTPC Vacancy 2025: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल के 5,810 पदों पर भर्ती, आवेदन आज से शुरू, जानें प्रक्रिया

ISRO Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

इसरो भर्ती 2025 के प्रत्येक चरण में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को ही अंतिम चयन के लिए विचार किया जाएगा। चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में होगी।

  1. लिखित परीक्षा
  2. स्किल टेस्ट (जहां लागू हो)
  3. दस्तावेज सत्यापन
  4. चिकित्सा परीक्षण

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications